छंटनी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. नई खबर अब क्रिप्टोकरेंसी ऐप CoinDCX से आई है, जिसने अपने 12% वर्कफोर्स को निकाल दिया है.
CoinDCX के करीब 71 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. कंपनी अपने बिजनेस को और प्रॉफिट की तरफ ले जाना चाहती है जिसकी वजह से ये फैसला लिया है.
फाउंडर नीरज खंडेलवाल और सुमित गुप्ता ने कर्मचारियों को लेटर लिखा और बताया कि जैसा कि आप सभी जानते हैं, वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप और बिजनेस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं. क्रिप्टो में लंबे समय से मंदी और घरेलू एक्सचेंजों पर TDS का प्रभाव बहुत अधिक है. इन कारणों का हमारे वॉल्यूम और रेवेन्यू पर बहुत प्रभाव पड़ा है. इसका सामना करने के लिए हमने कई निर्णय लिए हैं जिसमें लागत में कटौती और एफिशिएंसी के साथ प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए ऑटोमेशन में निवेश किया गया है.
उन्होंने ये भी कहा कि हमने अपनी लॉन्ग टर्म बिजनेस स्ट्रैटेजी के अनुरूप कुछ और प्रोडक्ट को दोबारा शुरू करने के लिए प्राथमिकता दी है. ये सुनिश्चित करने के लिए की हम एक अच्छे बिजनेस के माहौल में काम करें, समय की मांग है कि हम एक अधिक कुशल टीम के साथ काम करें. इस उद्देश्य के लिए हमने कुछ टीमों को छोटा करने और बिजनेस को और ग्रोथ की ओर ले जाने के लिए कठिन निर्णय लिया है.
मुंबई स्थित क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज ऑपरेटर CoinDCX की स्थापना 2018 में हुई थी. CoinDCX अगस्त 2021 में 90 मिलियन डॉलर की सीरीज सी राउंड में यूनिकॉर्न बन गया था. कंपनी ने अप्रैल 2022 में 135 मिलियन डॉलर और जुटाए, जिससे उसका वैल्यूएशन 2 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है.