ADVERTISEMENT

टाटा की कंपनियों के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का साइरस मिस्त्री को कोई इरादा नहीं : सूत्र

टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाए गए साइरस मिस्त्री फिलहाल टाटा समूह में अपनी बाकी जगहों पर डटे हुए हैं और वह समूह की कारोबारी कंपनियों के चेयरमैन पद पर बने रहना चाहते हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी07:27 PM IST, 03 Nov 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाए गए साइरस मिस्त्री फिलहाल टाटा समूह में अपनी बाकी जगहों पर डटे हुए हैं और वह समूह की कारोबारी कंपनियों के चेयरमैन पद पर बने रहना चाहते हैं. इन कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा मोटर्स जैसे कई नाम शामिल जहां वह इस समय प्रमुख के पद पर हैं. मिस्त्री के करीबी एक सूत्र ने बताया कि इन कंपनियों के चेयरमैन पद छोड़ने की कोई योजना नहीं है.

सूत्र ने कहा, "वह टाटा समूह में अपने सभी पदों पर अमानतदार के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे." गौरतलब है कि मिस्त्री को टाटा समूह की मुख्य धारक कंपनी टाटा संस के चेयरमैन पद से 24 अक्टूबर को अचानक से हटा दिया गया था. लेकिन वह अब भी समूह की कारोबारी कंपनियों टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, टाटा पावर कंपनी, टाटा ग्लोबल बेवरेजेस, टाटा केमिकल्स, टाटा इंडस्ट्रीज और टाटा टेलीसर्विसेज के चेयरमैन हैं.

इंडियन होटल्स की चार नवंबर और टाटा केमिकल्स की 10 नवंबर को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता मिस्त्री के करने की ही उम्मीद है. इन बैठकों में कंपनियों के तिमाही परिणामों को मंजूरी दी जानी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT