ADVERTISEMENT

Zomato For Enterprise: दीपिंदर गोयल ने कॉरपोरेट्स ऑर्डर्स के लिए लॉन्‍च की नई सर्विस 'जोमैटो फॉर एंटरप्राइज'

दीपिंदर गोयल ने ये भी दावा किया कि 100 से अधिक कंपनियां ZFE फीचर का इस्‍तेमाल कर रही हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:08 PM IST, 28 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने कॉरपोरेट्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है. नाम है- जोमैटो फॉर एंटरप्राइज (ZFE). इसे कॉरपोरेट कर्मचारियों द्वारा बिजनेस रिलेटेड ऑर्डर सर्विस के लिए डिजाइन किया गया है.

माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट X पर इस लॉन्च की घोषणा करते हुए, कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने कहा कि ये नया फीचर कंपनी के फूड एक्‍सपेंस मैनेजमेंट को सरल बनाएगा. कंपनी के अनुसार इस सेवा का उद्देश्य कॉर्पोरेट की ओर से दिए जाने वाले रीइम्बर्स्मन्ट प्रोसेस को आसान बनाना है.

गोयल ने X पर लिखा, 'कंपनियों के लिए फूड एक्‍सपेंस मैनेजमेंट के सॉल्‍यूशन के लिए डिजाइन किए गए प्लेटफाॅर्म जोमैटो फॉर एंटरप्राइज (ZFE) को पेश करते हुए उत्साहित हैं.'

दूर होंगी दिक्‍कतें 

दीपिंदर गोयल ने लिखा, 'कॉर्पोरेट कर्मियों की ओर से दिए गए कई सारे जोमैटो ऑर्डर, बिजनेस से संबंधित होते हैं और उन्हें कंपनी की ओर से रीइम्बर्स्मन्ट की जरूरत होती है. रीइम्बर्स्मन्ट प्रोसेस बोझिल और समय लेने वाली होती हैं.'

गोयल ने लिखा, 'इस नए फीचर के साथ कर्मचारी, फूड ऑर्डर बिल्‍स का पेमेंट करने के बजाय सीधे अपनी नियोक्ता कंपनी को बिल दे सकते हैं. कंपनियां कर्मचारियों को जोड़ने, बजट निर्धारित करने, ऑर्डरिंग नियम परिभाषित करने और बहुत कुछ करने के लिए ZFE का उपयोग कर सकती हैं. ZFE आपके कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करता है, जबकि हम पूरी पारदर्शिता के साथ बाकी चीजों का ध्यान रखते हैं.'

100+ कंपनियां कर रहीं इस्‍तेमाल

दीपिंदर गोयल ने ये भी दावा किया कि 100 से अधिक कंपनियां ZFE फीचर का इस्‍तेमाल कर रही हैं. उन्होंने कंपनियों से आग्रह किया है कि वे भी इस नई सुविधा का उपयोग करें. उन्‍होंने X पर लिखा 100 से अधिक टॉप कंपनियां पहले से ही ZFE का उपयोग कर रही हैं. हम उनकी प्रतिक्रिया के लिए आभारी हैं, जिसने इस पहल को आकार देने में मदद की है. हम सभी कॉर्पोरेट लीडर्स को अपने ऑर्गनाइजेशन में ZFE आजमाने के लिए आमंत्रित करते हैं.

2 दिन पहले ऑर्डर करने की सुविधा

हाल ही में, जोमैटो ने एक ऐसी सर्विस भी शुरू की है, जिसमें कंज्‍यूमर्स अपना फूड ऑर्डर 2 दिन पहले तक शेड्यूल कर सकते हैं. ये सुविधा वर्तमान में चुनिंदा भारतीय शहरों में एवलेबल है.

गोयल के मुताबिक, इस सर्विस के तहत दिल्ली-NCR, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और जयपुर के 13,000 रेस्तरां रजिस्‍टर्ड हैं. इनमें 1,000 रुपये से अधिक के ऑर्डर के लिए सर्विस का लाभ लिया जा सकता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT