UK बेस्ड एविएशन रेटिंग कंपनी स्काईट्रैक्स (Skytrax) वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2025 में IGI एयरपोर्ट को दक्षिण एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट चुना गया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिस्ट में 32वें स्थान पर है. कर्नाटक में बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 48वें स्थान पर, तेलंगाना में हैदराबाद का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 56वें स्थान पर, महाराष्ट्र में मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 73वें स्थान पर है.
स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2025 ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 100 एयरपोर्ट्स की सूची जारी की है, जिसमें सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे को पहले स्थान पर रखा गया है.
चांगी हवाई अड्डा (सिंगापुर)
दोहा हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (कतर)
टोक्यो हनेडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (जापान)
सियोल इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (दक्षिण कोरिया)
टोक्यो नारिता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (जापान)
हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
पेरिस चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डा (फ्रांस)
रोम फ़्यूमिसिनो हवाई अड्डा (इटली)
म्यूनिख हवाई अड्डा (जर्मनी)
ज्यूरिख हवाई अड्डा (स्विट्जरलैंड)
2024 में टॉप पर रहने वाला दोहा का हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इस साल दूसरे स्थान पर खिसक गया. इस बीच, टोक्यो स्थित हानेडा हवाई अड्डा अपनी 2024 की रैंकिंग से एक पायदान ऊपर चढ़ गया. जापान एकमात्र ऐसा देश है जिसके दो हवाई अड्डे टॉप 5 की लिस्ट में हैं, जिसमें टोक्यो स्थित नारिता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पांचवें स्थान पर है. टॉप 10 की सूची में अन्य शहरों में हांगकांग, पैरिश और म्यूनिख शामिल हैं, जो अपने विश्व स्तरीय हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे के लिए जाने जाते हैं.
स्काईट्रैक्स, एक वैश्विक हवाई परिवहन रेटिंग संगठन है जो हर साल यात्रियों के फीडबैक के आधार पर ये रैंकिंग तय करता है.