नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सुरक्षा खामियों के चलते एयर इंडिया (Air India) के फ्लाइट सेफ्टी चीफ को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. एविएशन रेगुलेटर DGCA ने ये जानकारी दी.
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, DGCA ने कहा है कि 121 विमानों के बेड़े वाली एयर इंडिया में 'इंटरनल ऑडिट, दुर्घटना निवारण कार्य (Accident Prevention Work) और आवश्यक तकनीकी मैन पावर की उपलब्धता' पर 25-26 जुलाई को निगरानी की गई थी, जिसमें कमियां पाई गई थीं.
DGCA ने जारी विज्ञप्ति में कहा, 'निगरानी के दौरान, दुर्घटना रोकथाम कार्य और उड़ान सुरक्षा मैनुअल और प्रासंगिक नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के अनुसार अपेक्षित उपलब्धता में कमियां पाई गईं. इसके अलावा ये देखा गया कि एयर इंडिया एयरलाइन के कुछ इंटरनल ऑडिट/स्पॉट जांच, लापरवाही से किए गए थे, ना कि रेगुलेटरी मानकों के अनुसार.'
एयरलाइन की कार्रवाई रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद, DGCA ने इस संबंध में शोकॉज नोटिस जारी किया.
साथ ही ये भी कहा कि शोकॉज के जवाब की समीक्षा के आधार पर एयरलाइन को निर्देशित किया गया है कि वो DGCA के मानकों के अनुसार, आवश्यक अनुपालन से संबंधित किसी भी ऑडिट/निगरानी/स्पॉट जांच को लापरवाही से निरीक्षण में शामिल विशेष ऑडिटर को न सौंपे, जो मेहनत में कमी दर्शाता है.
DGCA ने विज्ञप्ति में कहा, 'समीक्षा के दौरान पाई गई खामियों के लिए एयर इंडिया के फ्लाइट सेफ्टी चीफ को एक महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है.'