धारावी सोशल मिशन (DSM) की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम के जरिए यहां के 300 से ज्यादा निवासियों को 'लोक विकास' पहले के माध्यम से महत्वपूर्ण सरकारी कल्याण योजनाओं का लाभ मिला है.
19 अक्टूबर और 16 नवंबर, 2024 को आयोजित किए गए दो लोक विकास कार्यक्रमों में 197 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया. जिनमें से कुछ ने कई योजनाओं का लाभ लिया. इस पहल के तहत 300 से ज्यादा परिवारों को करीब 10 करोड़ रुपये के मेडिकल इंश्योरेंस बेनिफिट हासिल हुए हैं.
धारावी जैसे इलाके में, जहां बड़े पैमाने पर लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, सरकारी कल्याणकारी योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, ई-श्रम कार्ड और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लोगों को वित्तीय और स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराती हैं. हालांकि, जागरूकता की कमी और साइबर अपराध के डर जैसी समस्याओं के कारण लोग इन योजनाओं का लाभ उठाने में थोड़ा संकोच करते हैं.
उमेश सोनार, एक निवासी, ने बताया कि कैसे 'लोक विकास' पहल ने आयुष्मान भारत योजना में उनका और उनकी पत्नी पुष्पा का रजिस्ट्रेशन आसान किया. सोनार ने कहा 'पहले, हम आधार के दुरुपयोग और साइबर अपराध के डर से रजिस्ट्रेशन करने से डरते थे. धारावी सोशल मिशन की मदद से हमें सुरक्षित महसूस हुआ और हम विश्वास के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सके.'
इस पहल का फायदा सिर्फ रजिस्ट्रेशन तक सीमित नहीं है, बल्कि ये कई लोगों के लिए एक जरूरी सामाजिक सुरक्षा का प्रतीक बन चुका है. 48 साल के कुक, सिलरबी शेख ने कहा, 'मैंने ई-श्रम कार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन किया और प्रक्रिया बहुत आसान थी. बहुत से लोग इन योजनाओं से अनजान हैं, लेकिन लोक विकास ये सुनिश्चित करता है कि हम इन लाभों से वंचित न रहें'.
धारावी सोशल मिशन का समावेशी दृष्टिकोण उन सभी बाधाओं को दूर करने की कोशिश करता है, जिनका सामना यहां के रहने वाले लोग करते हैं. ये कल्याण योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए सुरक्षित और मुफ्त सहायता करता है. समाजसेविका भाग्यलक्ष्मी ने इसके महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा, 'इन योजनाओं के जरिए कई लोगों को सुरक्षा मिलती है. DSM ये सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी व्यक्ति पीछे न रहे.'
आगे के कार्यक्रमों के साथ, 'लोक विकास' का उद्देश्य अपनी पहुंच और असर को आगे तक लेकर जाना है, कि धारावी के लोग सरकारी कल्याण योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें. जागरूकता बढ़ाकर और इन योजनाओं के फायदों को खोलकर, DSM समुदाय को सशक्त बना रहा है और एक सुरक्षित भविष्य की नींव रख रहा है.