अगर आप भी किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं तो यह खबर आपको उत्साहित करेगी और यदि आप इसी कंपनी (दिविस लैब) में काम करते हैं तो आप निश्चित तौर पर अब तक खुशी मना चुके होंगे. हैदराबाद की फार्मा कंपनी दिविस लैब ने घोषणा की है कि वह अपने पूर्णकालिक निदेशकों और कर्मियों को 79 करोड़ की कुल वन-टाइम पेमेंट करेगी. ऐसा कंपनी अपने 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कर रही है.
यह वन टाइम पेमेंट कंपनी के बोर्ड द्वारा अप्रूव कर दी गई है. 1990 में स्थापित हुई कंपनी में 10 हजार कर्मी हैं. दिविस लैब एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) मैन्युफैक्चर करती है. एपीआई किसी दवा को बनाने में प्रयोग किए जाने वाले तत्व होते हैं.
वैसे दिविस लैबोरेट्रीज़ ने शुक्रवार को अपना पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए. कंपनी के आंकड़े कयासों से कहीं बेहतर हैं. डिविस लैब को वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 301.81 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है जो पिछले साल के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज फर्म रेलीगेयर ने दिविस लैब के शेयर्स को लेकर पॉजिटिव नोट दिया है और इसे लेकर 'खरीददारी करें' की रेटिंग दी है.