ADVERTISEMENT

बायजूज ने अपग्रेड के पूर्व चीफ अर्जुन मोहन को इंटरनेशनल बिजनेस का CEO नियुक्त किया

रवींद्रन Byju's ग्रुप के CEO बने रहेंगे और मृणाल मोहित भारतीय कारोबार के प्रमुख बने रहेंगे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:00 PM IST, 13 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एजुकेशन टेक्नोलॉजी (Edu-Tech) कंपनी Byju's ने अपग्रेड (upGrad's) के पूर्व चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अर्जुन मोहन को अंतरराष्ट्रीय कारोबार का CEO नियुक्त किया है.

PTI ने सूत्रों के हवाले से खबर रिपोर्ट की है कि रवींद्रन Byju's ग्रुप के CEO बने रहेंगे और मृणाल मोहित भारतीय कारोबार के प्रमुख बने रहेंगे.

हालांकि, इस खबर पर Byju's ने कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया है. मोहन ने पिछले साल दिसंबर में अपग्रेड से इस्तीफा दिया था. मोहन 11 साल तक Byju's में चीफ बिजनेस ऑफिसर के रूप में काम कर चुके हैं. वो अपग्रेड में CEO का पद संभाल रहे थे. मोहन ने पिछले साल दिसंबर में अपग्रेड छोड़ दिया था.

3 अहम सदस्य दे चुके हैं इस्तीफा

Byju's के बोर्ड के तीन अहम सदस्यों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में Peak XV's के GV रविशंकर, प्रोसस के रसेल ड्रिडेनस्टॉक और चैन जकरबर्ग के विवियन वू शामिल हैं.  Byju's के बोर्ड में बायजू रवीन्द्रन, उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और उनके भाई रिजु रवीन्द्रन भी शामिल हैं. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, बायजू अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, यूके, ब्राजील और मध्य पूर्व में लगभग 100 देशों में यूजर्स के साथ काम करता है.

ED ने की है छापेमारी

एडु-टेक (Edu-Tech) कंपनी BYJU's के 3 दफ्तरों पर ED छापेमारी कर चुकी है. ED ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि बेंगलुरु में रवींद्रन बायजू और उनकी कंपनी 'थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड' (Think & Learn Pvt. Ltd) के 3 दफ्तरों की हमने तलाशी ली. ये तलाशी FEMA एक्ट के तहत की गई है. इस दौरान कई डॉक्यूमेंट और डिजिटल डेटा भी जब्त किया गया है

FEMA एक्ट का हुआ उल्लंघन

ED ने बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के प्रावधानों के तहत हाल में कुल तीन परिसरों-दो कारोबारी और एक रिहायशी परिसर पर छापे मारे गए. जांच एजेंसी ने बताया कि उसने विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT