ADVERTISEMENT

Airtel ने पुणे के लोहगाव एयरपोर्ट पर 5G Plus सर्विस शुरू की

Airtel 5G Plus: इस सेवा का लाभ उठाने के लिए सिम बदलने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि एयरटेल की मौजूदा 4जी सिम 5जी सर्विस के लिए भी सक्षम है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी12:11 PM IST, 18 Nov 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Airtel 5G Plus: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ( Bharti Airtel)  ने पुणे के लोहगाव एयरपोर्ट पर 5जी प्लस सर्विस शुरू की है. इसके साथ ही यह 5जी सर्विस देने वाला राज्य का पहला एयरपोर्ट बन गया है. एयरटेल ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज के जरिये इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि पुणे एयरपोर्ट पर यात्री हाई-स्पीड एयरटेल 5जी प्लस (Airtel 5G Plus) सर्विस का लाभ उठा सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, यह  5जी सर्विस यात्रियों को उनके मौजूदा डेटा प्लान पर ही मिल जाएगी.

इसके अलावा यात्रियों को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए सिम बदलने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि एयरटेल की मौजूदा 4जी सिम 5जी सर्विस के लिए भी सक्षम है.

टेलीकॉम कंपनी ने हाल में बेंगलुरु के नए एयरपोर्ट टर्मिनल पर 5जी सेवाएं देने की घोषणा की थी. एयरटेल की 5जी प्लस सेवाएं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत और गुरुग्राम में मिल रही हैं. एयरटेल 5जी की स्पीड 4जी की तुलना में करीब 20 से 30 गुना ज्यादा है.

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने 5जी सर्विस लॉन्चिंग के मौके पर कहा था कि एयरटेल का 5जी नेटवर्क मार्च 2023 तक देश के सभी बड़े शहरों में पहुंच जाएगा. कंपनी ने मार्च 2024 तक देशभर में  5जी सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT