ADVERTISEMENT

YES बैंक में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं एमिरेट्स NBD और MUFG

YES बैंक से SBI अपनी हिस्सेदारी बेचकर निकल सकता है. फिलहाल SBI के पास 26.13% हिस्सेदारी है.
NDTV Profit हिंदीप्रगति ओबेरॉय, विश्वनाथ नायर
NDTV Profit हिंदी04:22 PM IST, 22 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

YES बैंक बड़ी हिस्सेदारी बेचने के लिए विदेशी निवेशकों से बातचीत कर रहा है. मामले से जुड़े 3 सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. संयुक्त अरब अमीरात का सबसे बड़ा लेंडर एमिरेट्स NBD (Emiratus NBD), जापान का मित्सुबिशी UFJ फाइनेंशियल ग्रुप (MUFJ Financial Group) और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (Sumitomo Mitsui Banking Corp) इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे है.

तीनों ने ही YES बैंक में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है.

मामले से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए केवल विदेशी निवेशक ही आगे आ रहे हैं. यही नहीं YES बैंक भी आने घरेलू निवेशकों को आगे लाने में खास रुचि नहीं दिखा रहा है. जैसा फिलहाल नजर आ रहा है, वैसा आगे भी जारी रहा तो YES बैंक से SBI अपनी हिस्सेदारी बेचकर निकल सकता है.

2020 में SBI कंसोर्शियम ने YES बैंक को रिकवर करने में मदद की थी. रिपोर्ट्स की मानें, तो 3 साल का लॉक इन पीरियड मार्च 2023 को खत्म हो गया है, तभी से SBI बाहर निकलने पर विचार कर रहा था.

फिलहाल, YES बैंक में SBI के पास 26.13% हिस्सेदारी है. LIC, HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक के पास कुल 13.8% हिस्सेदारी है.

दिसंबर तिमाही में YES बैंक को सालाना आधार पर 345% का मुनाफा हुआ था. बैंक ने Q3FY24 में 231.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. वहीं, कुल ब्याज आय 2.3% YoY बढ़कर 2,017 करोड़ रुपये रही थी. बैंक की अन्य आय 12% YoY बढ़कर 1,194.6 करोड़ रुपये रही थी.

फंड जुटाने को लेकर YES बैंक, एमिरेट्स NBD, MUFG, SMBC और SBI से बात की गई, लेकिन फिलहाल अभी तक इन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT