देश-दुनिया की कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को भोजन के लिए मील-क्रेडिट (Meal Credit) दिया करती हैं. यानी इंप्लाई के भोजन का बिल कंपनी भुगतान करती है. लेकिन इंप्लाई भोजन की बजाय इस क्रेडिट का इस्तेमाल अपनी दूसरी जरूरतों के लिए करने लगेंगे तो क्या होगा? कार्रवाई तो होगी ही!
फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदर कंपनी मेटा (Meta) ने भी अपने 24 इंप्लॉईज पर कार्रवाई की. और कार्रवाई भी छोटी-मोटी नहीं की, बल्कि सीधे नौकरी से निकाल दिया. NDTV ने द गार्जियन के हवाले से ये खबर दी है.
मेटा ने अपने लॉस एंजिल्स स्थित ऑफिस में काम करने वाले 24 कर्मियों के खिलाफ ये एक्शन लिया. गार्जियन के मुताबिक, 70 हजार से ज्यादा इंप्लाई वाली कंपनी मेटा ने पिछले हफ्ते कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया, जब जांच में पता चला कि वे पॉलिसी के खिलाफ, सिस्टम का दुरुपयोग कर रहे थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, इन कर्मियों पर आरोप है कि कंपनी की ओर से दिए जाने वाली सुविधा में से $25 मील-क्रेडिट का इस्तेमाल इन्होंने टूथपेस्ट, वॉशिंग पाउडर, और वाइन ग्लास जैसे सामान खरीदने के लिए किया. ऑफिस में नहीं होने पर भी घर पर फूड ऑर्डर कर देना भी इनमें शामिल था.
करीब 4 लाख डॉलर की सैलरी पैकेज वाली एक इंप्लाॅई ने बिना पहचान जाहिर किए ये दावा किया कि उसने अपने मील-क्रेडिट काे घरेलू सामान, टूथपेस्ट और चाय जैसे ग्रॉसरी आइटम्स पर खर्च किया.
एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 'ब्लाइंड' पर उसने लिखा, 'जिन दिनों मैं ऑफिस में खाना नहीं खा रही होती, जैसे कि अगर मेरा पति खाना बना रहा होता या फिर मैं दोस्तों के साथ डिनर कर रही होती तो मुझे लगता कि मुझे डिनर क्रेडिट बर्बाद नहीं करना चाहिए.
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस इंप्लॉई ने सबसे पहले ये कहानी बताई, उसने HR की जांच के दौरान संपर्क करने पर इस गलती को स्वीकार किया. जांच के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया. इस कर्मी ने ये सोचा नहीं था कि इतनी बड़ी कार्रवाई होगी. उसने लिखा, 'ये लगभग अवास्तविक था लेकिन ऐसा हो रहा था.'
बड़ी IT कंपनियों में फ्री-मील्स की सुविधा, इंप्लॉईज के लिए बड़े बेनिफिट्स में से एक है. फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया के महान इंप्लॉयर्स में से मेटा 91वें नंबर पर है.