वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 3.8 फीसदी रहेगा, जो कि पूर्व अनुमान 3.3 फीसदी से अधिक है. वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, "राजकोषीय घाटे के मसले का हर बजट में समाधान किया गया है. सरकार ने इसके लिए कर सुधार किया है. हमारा अनुमान है कि राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी का 3.8 फीसदी रहेगा और अगले वित्त वर्ष में यह जीडीपी का 3.5 फीसदी रहेगा."
उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट कर में कटौती के कारण अल्पावधि में राजस्व में काफी कमी आई. पिछले साल अगस्त में सरकार ने कॉरपोरेट कर को घटाकर 22.5 फीसदी कर दिया था, जिससे सरकार के खजाने को 1.45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.