फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने फोनपे के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में ये जानकारी दी है. दूसरी तरफ मनीष सभरवाल को स्वतंत्र निदेशक के तौर पर बोर्ड में शामिल किया गया है.
बिन्नी बंसल 2016 से फोनपे के बोर्ड के सदस्य थे. उन्होंने इस साल की शुरुआत में हितों के टकराव के चलते फ्लिपकार्ट के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. दरअसल उन्होंने अपना नया वेंचर OppDoor लॉन्च किया था, इसके बाद उन्होंने फ्लिपकार्ट का बोर्ड छोड़ने का फैसला किया था.
बोर्ड में हुए बदलाव पर फोनपे के CEO और फाउंडर समीर निगम ने कहा, 'मैं बिन्नी बंसल का फोनपे के शुरुआती और मजबूत समर्थकों में से एक होने के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं. उनकी सक्रियता, निर्देशन और व्यक्तिगत मार्गदर्शन ने हमारे विमर्श को काफी समृद्ध बनाया है. उनकी याद आएगी.'
फोनपे ने इस बीच टीमलीज सर्विसेज के वाइस चेयरमैन मनीष सभरवाल को स्वतंत्र निदेशक और अपनी ऑडिट कमिटी का प्रमुख नियुक्त किया है.
उनकी नियुक्ति पर समीर निगम ने कहा, 'हम फोनपे के बोर्ड में मनीष सभरवाल का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं. जब फोन पे 2047 तक विकसित भारत के साझा लक्ष्य के लिए काम कर रहा है, तब भारत की मैक्रो इकोनॉमी की उनकी गहरी समझ के साथ देश की शिक्षा और रोजगार की नीतियों को आकार देने में उनका नेतृत्व हमारे लिए मूल्यवान होगा.'
मनीष सभरवाल RBI में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं. वे CAG के एडवाइजरी बोर्ड में भी सदस्य रहे हैं.