देश के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स ने क्विक कॉमर्स कंपनियों जोमैटो की ब्लिंकिट, स्विगी और जेप्टो के खिलाफ कंपिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया में केस दाखिल किया है. FMCG डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इन फास्ट डिलिवरी कंपनियों पर एंटीट्रस्ट का मामला दर्ज करवाया है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने NDTV प्रॉफिट को ये जानकारी दी है.
डिस्ट्रीब्यूटर बॉडी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ने आरोप लगाया है कि ये कंपनियां प्रीडेटरी प्राइसिंग, भारी डिस्काउंट दे रही हैं, जिसकी जांच की जानी चाहिए. मामले की जानकारी रखने वालों ने बताया है कि CCI ने अभी पिटिशन को स्वीकार नहीं किया है.
कंपिटिशन रेगुलेटर अगले चार हफ्ते में ये फैसला ले सकता है कि वो याचिका को ध्यान में रखते हुए जांच के आदेश जारी करे या फिर केस को बंद कर दे. ये पहली बार है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने क्विक कॉमर्स के खिलाफ एक औपचारिक केस दाखिल किया है. इसके पहले इंडस्ट्री बॉडी ने वाणिज्य मंत्रालय और वित्त मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी.