ADVERTISEMENT

आईफोन बनाने वाली फॉक्‍सकॉन का कारोबार, देश में 10 बिलियन डॉलर के पार; नौकरी के अवसर बढ़ाएगी कंपनी!

ताइवान की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने कहा कि भारत में कंपनी सभी प्रकार की नियुक्तियों में बढ़ोतरी कर सकती है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:56 AM IST, 19 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश में आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी (Foxconn) का कारोबार 10 बिलियन डॉलर के पार हो गया है. कंपनी के चेयरमैन यंग लियू (Young Liu) ने तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर में एक कार्यक्रम के बाद ये जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि फॉक्‍सकॉन ने अब तक भारत में 1.4 बिलियन डॉलर का निवेश किया है, जबकि कंपनी का कारोबार वित्त वर्ष 2024 तक 10 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया.

वो फॉक्सकॉन की फैक्‍ट्री के पास कंपनी में काम करने वाली महिलाओं के लिए बने आवासीय परिसर के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे थे. उन्‍होंने जॉब्‍स के अवसर बढ़ने के भी संकेत दिए.

लियू ने समाचार एजेंसी PTI से कहा, 'पिछले साल तक हमने 10 बिलियन डॉलर से अधिक का कारोबार किया है. आने वाले साल में हम और भी बहुत कुछ करेंगे.'

भारत उन्नति की ओर अग्रसर

भारत दौरे पर पहुंचे लियू ने कहा कि देश की अपनी वर्तमान यात्रा के दौरान उन्होंने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की और महसूस किया कि भारत उन्नति की ओर अग्रसर है. लियू ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ अपनी एक हफ्ते के लंबे भारत दौरे की शुरुआत की. उन्होंने PM मोदी के साथ तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में फॉक्सकॉन के निवेश पर चर्चा की. लियू ने इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्य के मंत्रियों से भी मुलाकात की.

बैटरी स्‍टोरेज सिस्‍टम लगाएगी कंपनी

फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने कहा कि कंपनी भारत में बैटरी एनर्जी स्‍टोरेज सिस्‍टम प्‍लांट स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है. इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट पर कंपनी की नजर है और इसलिए वो अपने बैटरी मैन्‍युफैक्‍चरिंग बिजनेस का विस्‍तार कर रही है. ताइवान में इसका पहला प्‍लांट स्थापित हो चुका है.

लियू ने कहा, 'हम भारत में अपने 3+3 फ्यूचर इंडस्‍ट्री लगाने का भी इंतजार कर रहे हैं. मैं यहां उद्योग मंत्री से इस बारे में बात कर रहा हूं कि हम तमिलनाडु में बैटरी एनर्जी स्‍टोरेज सिस्‍टम (BESS) पर कैसे सहयोग कर सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'फॉक्सकॉन ने 3+3 स्‍ट्रैटेजी के हिस्से के रूप में तीन प्रमुख इंडस्‍ट्रीज– EV, डिजिटल हेल्‍थ और रोबोटिक्स को प्राथमिकता दी है. इनमें से प्रत्येक में मौजूदा पैमाने 1.4 हजार बिलियन डॉलर और 20% से ज्‍यादा CAGR के साथ महत्वपूर्ण ग्रोथ कैपिसिटी है.'

जॉब्‍स में जेंडर इक्विलिटी

कंपनी के महिला आवासीय परिसर के उद्घाटन के दौरान लियू ने कहा कि कंपनी महिला-पुरुष में अंतर किए बिना कर्मचारियों को नियुक्त करती है. हालांकि भारत में महिलाओं, खासकर शादीशुदा महिलाओं ने कंपनी के इस प्रयास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन ने इस परिसर का उद्घाटन किया.

ताइवान की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने कहा कि भारत में कंपनी सभी प्रकार की नियुक्तियों में बढ़ोतरी कर सकती है.

पद्म भूषण पाने वाले पहले विदेशी

यंग लियू (Young Liu) को भारत सरकार ने पद्म भूषण अवॉर्ड (Padma Bhushan Award) दिया है. यंग लियू ये सम्‍मान पाने वाले पहले विदेशी हैं. इसी साल 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उन्‍हें देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

यंग लियू एक बड़े इनोवेटर के तौर पर जाने जाते हैं. उन्‍होंने अपने सेक्‍टर में बड़ा कद रखने वाली 3 कंपनियों की स्‍थापना की है. उन्‍होंने साल 1988 में यंग माइक्रो सिस्टम्स के नाम से पहली कंपनी बनाई, जो मदरबोर्ड बनाती है. इसके बाद साल 1995 में दूसरी बड़ी कंपनी स्‍थापित की, जो PC चिपसेट के लिए IC डिजाइन करती है. इसके बाद 1997 में ITE टेक्‍नॉलॉजी नाम की कंपनी खोली. पद्म भूषण से सम्मानित होने के बाद लियू की ये पहली भारत यात्रा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT