नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स द्वारा लॉन्च किए गए दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 का रजिस्ट्रेशन बंद हो चुका है। कंपनी में फ्रीडम 251 के लिए 6 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए। कंपनी इनमें से सिर्फ 25 लाख लोगों को ही फोन उपलब्ध कराएगी। 6 करोड़ की जगह केवल 25 लाख लोगों को यह क्यों दिया जाएगा यह बताने के लिए कंपनी का फोन अब कोई उठा नहीं रहा है। कंपनी इसका चयन कैसे करेगी यह भी पता नहीं है। इस बारे में कंपनी ने ऐसी किसी नीति की कोई घोषणा पहले नहीं की थी। कंपनी के फोन सोमवार सुबह से व्यस्त हैं या उपलब्ध कराए गए फोन आईवीआर पर ले जा रह हैं लेकिन जवाब के लिए कोई सफलता नहीं मिली है।
तमाम लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों है कि कंपनी सभी लोगों को फोन उपलब्ध नहीं करा रही है। इससे आशंका का बाजार गर्म हो रहा है। कंपनी ने फ्रीडम251डॉटकॉम पर खरीदारों से रजिस्टे्रशन करवाया है। रजिस्ट्रेशन होने के 48 घंटे के भीतर कंपनी आपके ई-मेल आईडी पर भुगतान का लिंक भेजने की बात कही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। सोमवार तक भी मेल नहीं भेजे गए हैं।