ADVERTISEMENT

प्राकृतिक गैस के दाम 20 प्रतिशत घटे, सीएनजी, पीएनजी की कीमत नीचे आएगी

देशभर में सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) के दाम नीचे आने की संभावना बन गई है। इसकी वजह यह है कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में गुरुवार को 20 प्रतिशत की भारी कटौती की गई। यह एक साल में तीसरी कटौती है।
NDTV Profit हिंदीReported by Bhasha
NDTV Profit हिंदी12:49 AM IST, 01 Apr 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देशभर में सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) के दाम नीचे आने की संभावना बन गई है। इसकी वजह यह है कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में गुरुवार को 20 प्रतिशत की भारी कटौती की गई। यह एक साल में तीसरी कटौती है।

पेट्रोलियम मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी और निजी क्षेत्र की रिलायंस इंडस्ट्रीज के मौजूदा क्षेत्रों से उत्पादित गैस के दाम घटकर 3.06 डॉलर प्रति इकाई एमएमबीटीयू पर आ गए हैं। यह कटौती शुक्रवार से लागू होगी।

सकल कैलोरिफिक मूल्य (जीसीवी) पर गैस का दाम फिलहाल 3.82 डॉलर प्रति इकाई है। शुद्ध कैलोरिफिक मूल्य (सीवी) मौजूदा के 4.24 डॉलर प्रति इकाई की तुलना में 3.4 डॉलर प्रति इकाई हो जाएगा। एनडीए सरकार द्वारा अक्टूबर, 2014 में मंजूर नए गैस मूल्य फॉर्मूला के अनुसार गैस कीमतों में प्रत्येक छह महीने में संशोधन किया जाएगा और अगला संशोधन शुक्रवार से होना है। प्राकृतिक गैस कीमतों में कटौती से सीएनजी और पीएनजी के लिए कच्चे माल की लागत घटेगी और इससे इसकी खुदरा कीमतों में कमी आएगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Profit हिंदी
लेखकReported by Bhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT