ADVERTISEMENT

गौतम अदाणी की दौलत में तेज बढ़ोतरी, $116 बिलियन के साथ फोर्ब्स लिस्ट के टॉप गेनर्स में शामिल

पिछले साल हिंडनबर्ग रिसर्च की शॉर्ट सेलिंग से झटके के बाद अब अदाणी ने वापसी की है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:47 PM IST, 10 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) की नेट वर्थ में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. उनकी दौलत $48 बिलियन बढ़कर $116 बिलियन पर पहुंच गई है. उनकी नेट वर्थ में पिछले साल के मुकाबले 70.5% का इजाफा देखने को मिला है. ये उन्हें फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट (Forbes India Rich List) में दौलत के मामले में टॉप गेनर्स में से एक बनाता है.

पिछले साल हिंडनबर्ग रिसर्च की शॉर्ट सेलिंग से झटके के बाद अब अदाणी ने वापसी की है. फोर्ब्स के मुताबिक उनके रणनीतिक फैसलों, जिनमें कारोबार में परिवार के सदस्यों की नियुक्ति शामिल हैं इस टर्नअराउंड में शामिल है.

100 सबसे अमीर लोगों की कुल दौलत पहली बार $1 ट्रिलियन के पार

2024 की फोर्ब्स लिस्ट में पता चलता है कि भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की कुल दौलत पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है. ये पिछले साल के $799 बिलियन से बढ़कर $1.1 ट्रिलियन पर पहुंच गई है.

इसमें 40% का इजाफा देखने को मिला है. इस बढ़ोतरी में बुल मार्केट ने मदद की है. भारत के बेंचमार्क BSE सेंसेक्स में पिछले वेल्थ मेजरमेंट से 30% की तेजी आई है.

बाजार ने पहुंचाया फायदा

बाजार के मौजूदा माहौल ने लिस्ट में शामिल 80% से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाया है. 58 लोगों की नेट वर्थ में $1 बिलियन जुड़े हैं. इस लिस्ट में शामिल होने वाले नए लोगों में फार्मास्युटिकल सेक्टर के दो अहम खिलाड़ी शामिल हैं.

ये हैं हेटेरो लैब्स के फाउंडर बी पार्थ सराधी रेड्डी, जो $3.95 बिलियन के साथ 81वें स्थान पर हैं. इसके अलावा बायोलॉजिकल E की महिमा दत्तला हैं, जिन्होंने $3.3 बिलियन के साथ 100वें नंबर पर डेब्यू किया है.

लिस्ट में हरीश आहूजा भी शामिल हुए हैं, जिनकी अपैरल कंपनी शाही एक्सपोर्ट्स बड़े ब्रैंड्स जैसे H&M और Calvin Klein को सप्लाई करती है. वो $3.8 बिलियन के साथ 84वें नंबर पर मौजूद हैं. प्रीमियर एनर्जीज के फाउंडर सुरेंद्र सलूजा $3.7 बिलियन के साथ 85वें स्थान पर हैं. सलूजा की कंपनी हाल ही में सितंबर में लिस्ट हुई थी.

दौलत में रिकॉर्ड ग्रोथ भारत के आर्थिक माहौल में जारी आशावादी रुख को दिखाती है. IPOs और म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों की मजबूत रूचि ने इसमें मदद की है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT