बिलियेनर गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने सोमवार को अपनी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) से अलग होने की घोषणा की. इस बात कै ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि हम दोनों ने अलग-अलग रास्ते अपनाने का फैसला किया है. बता दें कि 58 वर्षीय सिंघानिया ने 1999 में वकील नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से शादी की थी. टेक्सटाइल-टू-रियल एस्टेट ग्रुप रेमंड लिमिटेड (Raymond Limited) के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "यह दिवाली पहले जैसी नहीं होने वाली है.यह मेरा विश्वास है कि नवाज और मैं यहां से अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे."
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात
उन्होंने कहा, "एक कपल के रूप में 32 साल साथ रहने, माता-पिता के रूप में ग्रो करने और हमेशा एक-दूसरे की ताकत बने रहने के दौरान... हम प्रतिबद्धता, संकल्प और विश्वास के साथ आगे बढ़े और साथ ही हमारे जीवन में दो सबसे खूबसूरत चीजें भी आईं."
पत्नी से अलग होने की वजह और बच्चों के कस्टडी को लेकर जानकारी नहीं
बता दें कि उन्होंने आठ साल तक डेटिंग करने के बाद 1999 में 29 साल की नवाज़ से शादी की थी. उन्होंने अपनी पत्नी से अलग होने और दोनों बच्चों के कस्टडी को लेकर कोई डिटेल शेयर नहीं की है.
बिलियेनर ने अपने व्यक्तिगत निर्णय का सम्मान करने की मांग की
इसके आगे बिलियेनर ने अपने पर्सनल डिसीजन के लिए प्राइवेसी और रिस्पेक्ट की मांग की. उन्होंने कहा, "कृपया इस व्यक्तिगत निर्णय का सम्मान करें और कृपया हमें रिश्ते के सभी पहलुओं को निपटाने के लिए स्पेस दें. इस समय में पूरे परिवार के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहता हूं."