ADVERTISEMENT

GE वर्नोवा के शेयरों में 5% की गिरावट, क्या ये OFS रिटेल निवेशकों के लिए अच्छा सौदा है?

बेस ऑफर का साइज 1.4 करोड़ शेयरों का है, जो कंपनी में 5.47% हिस्सेदारी के बराबर है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:04 PM IST, 26 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

GE वर्नोवा (GE Vernova) के शेयर की कीमत मंगलवार को 5% गिरकर निचले सर्किट पर पहुंच गई. पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर GE वर्नोवा की प्रमोटर कंपनी ग्रिड इक्विपमेंट्स प्राइवेट ऑफर फॉर सेल (OFS) रूट के जरिये 8.38% हिस्सेदारी बेचेने का ऐलान किया था.

शेयर की कीमत में गिरावट ने ये सवाल उठाया कि क्या रिटेल निवेशकों को - जिनके लिए बुधवार को OFS खुलेगा. कंपनी के शेयर को खरीदने का लक्ष्य रखना चाहिए या नहीं.

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज प्राइवेट में इक्विटी स्ट्रैटेजी के डायरेक्टर क्रांति बथिनी ने कहा, 'ये निश्चित रूप से खुदरा निवेशकों के लिए 'Buy' का मौका है, क्योंकि हाल के समय में बिजली क्षेत्र में जिस तरह की तेजी देखी गई है. रिटेल निवेशक OFS के माध्यम से शेयर खरीदने और इसे लॉन्ग टर्म बेसिस पर रखने का प्रयास करेंगे. ओपनिंग बेल पर नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए OFS लॉन्च किए जाने के बाद GE वर्नोवा के शेयर में 5% की गिरावट आई. जिससे NSE पर शेयर की कीमत 1,823.5 रुपये/ शेयर हो गई. OFS के लिए तय किया गया फ्लोर प्राइस, 1,550 रुपये/ शेयर है. अभी भी शेयर के मौजूदा मार्केट वैल्यू से 2.8% कम है.'

बेस ऑफर का साइज 1.4 करोड़ शेयरों का है, जो कंपनी में 5.47% हिस्सेदारी के बराबर है. प्रोमोटर यूनिट ग्रीनशू ऑप्शन के माध्यम से अतिरिक्त 74.51 लाख शेयर या 2.91% हिस्सेदारी भी दे सकती है. इससे OFS का कुल साइज 2.14 करोड़ शेयर या 8.38% हिस्सेदारी हो जाता है.

एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, ऑफर का कुल 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व्ड किया गया है. बाथिनी के मुताबिक, जो रिटेल निवेशक लंबी अवधि के निवेश की तलाश में हैं, उन्हें GE वर्नोवा 'Good Buy' लगेगी.

उन्होंने बताया कि शेयर में तेजी आ रही है. साल-दर-साल आधार पर GE वर्नोवा 262.7% ऊपर है, जबकि पिछले 12 महीनों में शेयर की कीमत 330% बढ़ी है.

क्रांति बथिनी ने कहा 'कंपनी के बुनियादी सिद्धांतों के अलावा, भारत के बिजली क्षेत्र में जो समग्र लाभ देखने को मिल रहा है, वो इसे रिटेल निवेशकों के लिए एक मजबूत निवेश अवसर बनाता है एनालिस्ट ने कहा, 'बिजली ट्रांसमिशन कंपनियां आम तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. यही कारण है कि इन फर्मों का Q2 प्रदर्शन मजबूत रहा है.'

30 सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए GE वर्नोवा ने स्टैंडअलोन मुनाफा में साल-दर-साल 289% की ग्रोथ दर्ज की, जो 144.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 58.7% बढ़कर 1,107.7 करोड़ रुपये हो गया है.

दोपहर 3:05 बजे तक GE वर्नोवा के शेयर 1,823.5 रुपये/शेयर पर निचले सर्किट में फंसे रहे. इसकी तुलना में बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.17% की गिरावट दर्ज की गई.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT