ADVERTISEMENT

ED ने जेनसोल के प्रोमोटर पुनीत और अनमोल जग्गी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया

24 अप्रैल कि रात को ED ने पुनीत जग्गी को हिरासत में लेकर 7 घंटे तक पूछताछ की थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:28 PM IST, 25 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन मामले में अनमोल जग्गी को दुबई में तलब किया है. जांच एजेंसी ने जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रोमोटर ED ने जेनसोल के प्रोमोटर पुनीत और अनमोल जग्गी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है.

बता दें कि 24 अप्रैल कि रात को ED ने पुनीत जग्गी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पुनीत जग्गी से ED के दिल्ली ऑफिस में 7 घंटे तक पूछताछ की थी.

SEBI रिपोर्ट के आधार पर शुरू हुई जांच

ED लगभग ₹200-300 करोड़ के हेरफेर की जांच कर रही है. ED की ये जांच उस SEBI रिपोर्ट के आधार पर शुरू की गई है, जिसमें जग्गी ब्रदर्स पर फंड डायवर्जन, शेल कंपनियों को पैसे ट्रांसफर करने, शेयर प्राइस में हेरफेर और लोन के पैसे से निजी खर्च चलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सूत्रों का ये भी कहना है कि भविष्य में ED मनी लॉन्ड्रिंग के तहत भी जांच शुरू कर सकती है. इसके अलावा ED ने जग्गी ब्रदर्स की पत्नियों को पुणे में ट्रेस किया है और उनसे भी पूछताछ की संभावना है.

फंड डायवर्जन चार्ज

SEBI की जांच मुख्य रूप से 6,400 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए जेनसोल द्वारा उठाए गए 663.89 करोड़ रुपये के लोन के इर्द-गिर्द रही है. हालांकि इसमें से केवल 4,704 EV वास्तव में 567.73 करोड़ रुपये में खरीदे गए थे. इसमें 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का हिसाब नहीं मिल पाया. सैंक्शन लोन कथित तौर पर एक डीलर, गो-ऑटो प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए, जिसने बदले में जग्गी भाइयों से जुड़ी विभिन्न कंपनियों को पैसे ट्रांसफर किए, जिनमें कैपब्रिज वेंचर्स LLP, मैट्रिक्स गैस एंड रिन्यूएबल्स और वेलरे सोलर इंडस्ट्रीज शामिल हैं.

जेनसोल में प्रमोटर की हिस्सेदारी, जो कभी 70% से अधिक थी, मार्च 2025 तक घटकर 35% रह गई. इसमें से 75.74 लाख शेयर IREDA के पास गिरवी रखे गए थे, जिनमें से कई कथित तौर पर जब्त कर लिए गए हैं. इस बीच, खुदरा निवेशकों के पास कंपनी के लगभग 65% शेयर बने हुए हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT