ADVERTISEMENT

साइबर सिक्योरिटी, क्रिप्टो से लेकर जिम्मेदार फाइनेंशियल इकोसिस्टम तक; FM निर्मला सीतारमण की बड़ी बातें

ग्‍लोबल फिनटेक वर्ल्‍ड में तेजी से हो रहे विकास को देखते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भारत इस सेक्‍टर का नेतृत्व कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:52 PM IST, 05 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Global Fintech Fest: 'एक जिम्मेदार फाइनेंशियल सिस्‍टम बनाने के लिए दुनियाभर के ग्‍लोबल लीडर्स को सहयोग देने की जरूरत है.' मुंबई में ग्लोबल फिनेटक फेस्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जहां इस बात पर जोर दिया, तो उन्होंने इस बात को लेकर आगाह भी किया कि फिनटेक को जहां इनोवेशन की जरूरत है, वहीं तरह-तरह के जोखिमों का सामना करने के लिए सिक्‍योरिटी में निवेश करना भी उतना ही महत्‍वपूर्ण है.

'एक जिम्मेदार वित्तीय सिस्टम तैयार होना चाहिए'

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global Fintech Fest 2023) में वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि साइबर खतरों, क्रिप्टो नियमों और टैक्‍स चोरी सहित तमाम तरह के वित्तीय खतरों से निपटने के लिए एक जिम्मेदार फाइनेंशियल सिस्‍टम तैयार होना बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण है.'

वित्त मंत्री ने कहा कि साइबर खतरों की ओर हमें ध्यान देने की जरूरत है, क्रिप्टो एक खतरा और मौका दोनों है, लेकिन कानूनों के लिए वैश्विक सहयोग की जरूरत है.टैक्स चोरी और राउंड ट्रिपिंग भी जिम्मेदार फाइनेंशियल इकोसिस्टम के सामने बड़े मुद्दे हैं.

फिनटेक वर्ल्‍ड में वैश्विक सहयोग (Global Collaboration) प्रमुख है. हम एक गतिशील दुनिया में रह रहे हैं, जो कई चुनौतियों का सामना कर रही है. आर्थिक या वित्तीय इकोसिस्टम पर वैश्विक सहयोग जरूरी है.
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री

ग्‍लोबल फिनटेक वर्ल्‍ड में तेजी से हो रहे विकास को देखते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भारत इस सेक्‍टर का नेतृत्व कर रहा है.

'टेक्नोलॉजी के जरिए बदलाव ला सकते हैं'

वित्त मंत्री ने टेक्नोलॉजी की भूमिका को लेकर कहा कि 'टेक्नोलॉजी एक शक्तिशाली उपकरण है जिसके माध्यम से हम बदलाव ला सकते हैं.'

भारत के टॉप 30 शहरों के आमतौर पर औपचारिक बचत में आगे रहने की उम्मीद की जाती है. हालांकि, पिछले चार वर्षों में, कुल म्यूचुअल फंड एसेट्स में टॉप-30 से अलग शहरों की हिस्सेदारी 15% से बढ़कर 26% हो गई है. तो ये 30 से अधिक शहर हैं जो भारत के फाइनेंशियल इकोसिस्टम में अपना योगदान कर रहे हैं.

वित्त मंत्री ने कहा कि 'SIP जैसे इंस्ट्रूमेंट्स केवल वेल्थ क्रिएशन के इस मौके का लोकतंत्रीकरण कर रहे हैं. सरकार की ओर से UPI को डेमोक्रेटिक पेमेंट और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) बनाने की कोशिशें अब ई-कॉमर्स के लिए हो रही हैं. फिनटेक अब ज्यादा इन्क्लूजन को आगे बढ़ा रहे हैं और अपनी जगह बना रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि 'एक समय था जब पारंपरिक वित्तीय गतिविधियां फाइनेंशियल इकोसिस्टम की रीढ़ थीं, लेकिन आज फिनटेक एक मजबूत और डायनामिक फाइनेंशियल इन्क्लूजन टूल बन गया है.'

'टैक्स देने वालों की आबादी बढ़ेगी'

उन्‍होंने कहा, 'जनसंख्या के हिस्से के रूप में 2047 तक वर्कफोर्स 45% तक बढ़ जाएगा. इससे देश में टैक्‍स देने वाली आबादी बढ़ेगी. ऐसे में हमारे लिए बहुत सारा काम किया जाना बाकी है. हमें व्यवहारिक विचारों को काम में लाने की जरूरत है.'

'सिक्योरिटी सिस्टम को विकसित करने पर निवेश बढ़ाएं'

वित्त मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि फिनटेक को ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए सिक्‍योरिटी सिस्‍टम डेवलप करने में अधिक निवेश करना चाहिए. उन्‍होंने कहा, 'हमें फिनटेक कंपनियों को यूजर्स के डेटा की सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा उपायों में भारी निवेश करने की आवश्यकता है. एक सुरक्षित प्रणाली ही विश्वास का निर्माण करेगी.'

फिनटेक पर वित्त मंत्री की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब देश ने UPI-ट्रांजैक्‍शन में महत्‍वपूर्ण प्रगति की है और पिछले महीने (अगस्‍त में) 10 बिलियन यानी 1,000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. जुलाई में UPI-ट्रांजैक्‍शन की संख्या 9.96 बिलियन (996.4 करोड़), जबकि जून में 9.33 बिलियन (933 करोड़) थी.

वित्त मंत्री ने कहा कि 'मैं चाहती हूं कि बैंकिंग सिस्टम, फाइनेंशियल इकोसिस्टम म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट, सभी इस बात का ध्यान रखे कि जब कोई अपने ग्राहक के पैसे का लेनदेन करता है, तो ऑर्गेनाइजेशन को भविष्य के बारे में सोचना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने उत्तराधिकारी को नामिनेट करें.'

'स्थिरता जरूरी, ताकि चुनौतियां, अवसर बन सकें'

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि फिनटेक के भविष्य के लिए इनोवेशन सबसे आगे होना चाहिए. उन्‍होंने कहा, 'स्थिरता भी महत्वपूर्ण है. हमें एक कॉन्‍सेप्‍ट से एक्‍चुअल एक्‍शन तक और विचार (Ideation) से कार्यान्वयन (Execution) तक स्थिरता लाने का प्रयास करना चाहिए.'

उन्‍होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य एक ऐसी वित्तीय प्रणाली स्थापित करना होना चाहिए जो भविष्य की वित्तीय अनिश्चितताओं का सामना कर सके और चुनौतियों को अवसरों में बदल सके.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT