त्योहारों और शादी का सीजन शुरू होने से पहले ही सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही थी. लेकिन बुधवार को सोना और चांदी में गिरावट देखने को मिली है.
डॉनल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के साथ बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई है, वॉल स्ट्रीट खुलने के बाद कॉमेक्स पर अमेरिकी सोना वायदा भी 3.2% गिरकर 2,661.7 डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, सोने का वायदा भाव 8:30 बजे (IST) 2.5% गिरकर 76,505 रुपये/ 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, खुदरा बाजार में 24 कैरेट सोना 0.6% गिरकर 78,106 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
चांदी की कीमतों में भी करीब 4% की गिरावट देखने को मिली है.
सोने की कीमतों में गिरावट की आशंका नवंबर 2016 में ट्रंप की पहली चुनावी जीत के बाद के टाइम से प्रभावित है. ट्रंप की जीत के बाद 30-दिन के समय में हाजिर सोने की कीमत 112 डॉलर या 9% गिरकर 1,169 डॉलर/ औंस पर आ गई थी.
मंगलवार को देर रात डॉलर जुलाई के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया क्योंकि शुरुआती नतीजों ने डॉनल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी की ओर इशारा किया था. ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स में 1% से अधिक की तेजी आई थी.