भविष्य में भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड की कीमत 1 लाख रुपये/10 ग्राम के स्तर को छूने से इनकार नहीं किया जा सकता है. ये बात एनालिस्ट कह रहे हैं. ये अनुमान ऐसे समय में लगाया गया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों ने आर्थिक अनिश्चितताओं को जन्म दिया है, जिससे सोने जैसी सबसे सुरक्षित एसेट्स की अपील बढ़ गई है. ट्रंप प्रशासन बुधवार को शाम 4 बजे (गुरुवार को 1:30 बजे IST) पर अमेरिकी निर्यात पर शुल्क लगाने वाले सभी देशों पर 'रेसिप्रोकल टैरिफ' की घोषणा करेगा.
इसके अलावा, देश में सभी ऑटोमोबाइल आयात पर गुरुवार से 25% टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप की निर्धारित घोषणा से एक दिन पहले मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटीज एक्सचेंज पर गोल्ड का वायदा रिकॉर्ड 3,177 डॉलर/औंस और MCX पर 91,400 रुपये/10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.
COMEX पर कीमतें मामूली रूप से घटकर 3,160 डॉलर/औंस और MCX पर 4:10 बजे (IST) 90,700 रुपये/10 ग्राम पर आ गईं. कमोडिटी बाजार के एनालिस्ट का सुझाव है कि ट्रंप द्वारा रेसीप्रोकल टैरिफ की घोषणा के बाद कीमतों में उछाल आने की संभावना है, जो तुरंत प्रभाव से लागू होंगे.
मेहता इक्विटीज लिमिटेड में कमोडिटीज के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंतरी ने कहा, 'सोने की मौजूदा गति को देखते हुए, 1 लाख रुपये के लेवल पर 10-12% की अतिरिक्त ग्रोथ से इनकार नहीं किया जा सकता है. हाल के समय में सोने की कीमतों में उछाल ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण आया है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए प्रतिकूल हैं.
एनालिस्ट्स ने बताया कि टैरिफ इक्विटी बाजारों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. मंदी को बढ़ावा दे सकते हैं और आर्थिक ग्रोथ को धीमा कर सकते हैं. जिससे एसेट्स के रूप में सोने की मांग बढ़ जाती है.
कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट कायनात चैनवाला ने कहा, 'वैश्विक व्यापार तनाव जारी रहने के कारण, गोल्ड सुरक्षित-एसेट्स बना हुआ है और अनिश्चितता के बीच कीमतों में और ग्रोथ की संभावना है.'
हालांकि, चैनवाला ने निकट भविष्य में गोल्ड के 1 लाख रुपये के लेवल को छूने का अनुमान लगाने से परहेज किया. उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में सोना संभावित रूप से COMEX पर $3,280/औंस और MCX पर 94,700 रुपये/ 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.
कोटक सिक्योरिटीज के एनालिस्ट ने कहा कि आने वाले सप्ताह में, सोने की कीमतें COMEX पर $3,180/औंस और MCX पर 92,000 रुपये/ 10 ग्राम तक बढ़ सकती हैं.