गोल्ड (Gold) खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. कई दिनों की तेजी के बाद सोने में बुधवार बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बुधवार यानी 23 अप्रैल को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है. मार्केट खुलने के कुछ ही देर बाद इसका भाव प्रति 10 ग्राम 95,000 रुपये से थोड़ा ऊपर है.
बुधवार को गोल्ड की कीमत 95,784 हो गई है. जबकि 22 अप्रैल को शाम गोल्ड 98,484 रुपये पर बंद हुआ था. 23 अप्रैल को सोने की कीमत में 2700 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.
बुधवार को MCX पर भी सोने के जून वायदा में मुनाफावसूली देखी गई, जिसकी वजह से इसकी कीमत में गिरावट आई है.
गोल्ड की कीमतें फिर 95784 हजार के लेवल पर पहुंच गई हैं. इंडिया बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक 10 ग्राम सोने का रेट 95,520 रुपये चल रहा है. दिल्ली में 10 ग्राम सोने का रेट 95,170 रुपये चल रहा है. मुंबई में ये 95,350 रुपये है, कोलकाता में 10 ग्राम सोना 95,220 रुपये का है, चेन्नई में 95,630 रुपये प्रति 10 ग्राम और बेंगलुरु में ये 95,420 रुपये के करीब है.
किस शहर में सोने का क्या रेट
दिल्ली में सोने का रेट 95,170 रुपये
मुंबई में सोने का रेट 95,350 रुपये
कोलकाता में सोने का रेट 95,220 रुपये
बैंगलुरु में सोने का रेट 95,420 रुपये
चेन्नई में सोने का रेट 95,630 रुपये
ट्रंप टैरिफ की वजह से फैली अनिश्चितता ने सोने की चमक को और बढ़ा दिया है. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में सोना हर रोज नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहा था. लेकिन, बुधवार को इसमें गिरावट देखी गयी है.
इससे पहले कमजोर अमेरिकी डॉलर और अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार तनाव के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई थी. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति के पॉजिटिव संदेश के बाद धारणा बदल गई है.
सोने की कीमतों में इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह 2 अप्रैल से लागू होने वाला रेसिप्रोकल टैरिफ है. टैरिफ बढ़ने से महंगाई भी बढ़ेगी, ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला थमेगा और इकोनॉमी में मंदी आने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश की तलाश में सोने की ओर मुड़ रहे हैं. जियो पॉलिटिकल और आर्थिक अस्थिरता के खिलाफ सोने को एक हेज के रूप में देखा जाता है, जो कि कम ब्याज दर वाले माहौल में ज्यादा बेहतर रिटर्न देता है.