ADVERTISEMENT

Gold Price Today : खरीद सकते हैं 50,000 से सस्ता सोना, गिर गए हैं दाम; ये हैं सोने-चांदी के ताजा भाव

Gold, Silver Price Today : यूक्रेन संकट को लेकर जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात की संभावनाएं बन रही हैं, जिसका असर सोमवार को बुलियन मार्केट में दिखा. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अपने आठ महीनों के रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गया. वहीं, घरेलू बाजार में भी सोने-चांदी में अच्छी-खासी गिरावट चल रही है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी11:00 AM IST, 21 Feb 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Gold-Silver Price Updates : यूक्रेन संकट को खत्म करने की कवायद में रूस और अमेरिकी समकक्षों यानी जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात की संभावनाएं बन रही हैं, जिसका असर सोमवार को बुलियन मार्केट में दिखा. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अपने आठ महीनों के रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गया. वहीं, घरेलू बाजार में भी सोने-चांदी में अच्छी-खासी गिरावट चल रही है. बाइडेन-पुतिन की मुलाकात से निवेशकों को आशा है कि मामला सकारात्मक दिशा में जाएगा और यूएस व यूरोपियन यूनियन रूस पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे. इससे मांग में नरमी देखी जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार तड़के स्पॉट गोल्ड 0.2% गिर गया और इसकी कीमत 1,893.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर चली गई. यह जून, 2021 के बाद पहली बार 1,908.02 डॉलर के स्तर पर पहुंचा था. यूएस गोल्ड फ्यूचर के दाम 1,898.60 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थे.

अगर घरेलू बाजार पर नजर डालें तो सुबह 10.25 पर गोल्ड 233 रुपये या 0.46% की गिरावट के साथ 49,879 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा था. शुक्रवार को इसकी क्लोजिंग 50,112 पर हुई थी. एवरेज प्राइस 49,995 रुपये प्रति यूनिट था. अगर सिल्वर को देखें तो इसकी कीमत 63,405 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही थी. मेटल में 497 रुपये या 0.78% की गिरावट दर्ज हो रही थी. पिछली क्लोजिंग 63,902 पर हुई थी और एवरेज प्राइस 63,541 रुपये चल रही थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 49,972
995- 49,772
916- 45,774
750- 37,479
585- 29,234
सिल्वर 999- 63,507

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 77 रुपये बढ़कर 50,037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था. वहीं, चांदी भी 379 रुपये की बढ़त के साथ 63,869 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची थी.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT