अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत पांच साल के सबसे निचले स्तर पर चली गई है। 10 ग्राम सोने की कीमत 25 हज़ार के नीचे चली गई है।
सोमवार को सोने की कीमतों में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं प्लैटिनम की क़ीमत में भी पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। 2009 के बाद पहली बार प्लैटिनम इतना कमज़ोर हुआ है।
मार्केट एक्सपर्ट की राय में गिरावट की सबसे बड़ी स्टॉक मार्केट में बढ़ता निवेश है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दर बढ़ाने का संकेत देने से डॉलर में तेजी आई और सोने की मांग घट गई।