अगर फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) इस हफ्ते 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती का विकल्प चुनता है, तो गोल्ड को छोटी अवधि में हल्का झटका लग सकता है. लेकिन इसके बाद बुलियन-बैक्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में बढ़ते फ्लो की मदद से गोल्ड रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच जायेगा. ये जानकारी गोल्डमैन सैक्स ग्रुप ने दी है.
अगले साल की शुरुआत तक 2,700 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ने के बैंक के पूर्वानुमान को दोहराते हुए एनालिस्ट लीना थॉमस और डैन स्ट्रुवेन ने कहा है कि ब्याज दरों में कटौती से वेस्टर्न कैपिटल वापस गोल्ड ETFs में आ जाएगी.
गोल्ड इस साल सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाली प्रमुख कमोडिटी में से एक रही है, जो लगभग पच्चीस परसेंट बढ़ा है और लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है, क्योंकि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक सोने की खरीद को बढ़ावा दे रहे हैं. ट्रेडर फेड ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं.
निवेशक इस बात को लेकर बंटे हैं कि क्या अमेरिकी सेंट्रल बैंक इस सप्ताह 50 Bps की कटौती या जैसा कि गोल्डमैन सैक्स को 25 Bps की मामूली कटौती की उम्मीद है उसके साथ शुरुआत करेगा.
एनालिस्ट्स ने बताया कि 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती पर हम सोने की कीमतों हल्की कमी और ETF होल्डिंग्स में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ETF होल्डिंग्स केवल तब बढ़ती है जब फेड दरों में कटौती करता है.
ब्लूमबर्ग टैली के मुताबिक, बुलियन बैक्ड ETFs में ग्लोबल होल्डिंग्स मई के मध्य में 2019 के बाद से सबसे कम स्तर पर गिरने के बाद हाल के महीनों में वापसी की है. गोल्ड की निरंतर बढ़ोतरी के बावजूद वे साल-दर-साल कम बने हुए हैं और 2020 में महामारी के दौरान पीक से लगभग 25% नीचे हैं. विश्लेषकों ने कहा कि इसलिए फ्लो मार्केट में उपलब्ध गोल्ड की फिजिकल सप्लाई को कम करता है. स्पॉट गोल्ड पिछली बार $2,582 प्रति औंस के करीब बदला था.