अल्फाबेट (Alphabet) के गूगल (Google) ने क्लाउड मार्केट को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के साथ कानूनी लड़ाई तेज कर दी है. गूगल ने EU से माइक्रोसॉफ्ट पर बाजार की शक्ति का दुरुपयोग करने की शिकायत की है. गूगल ने ये भी आरोप लगाया है कि Azure क्लाउड कंपटीटर प्लेटफार्मों के एक्सेस को रोक देता है.
गूगल ने आरोप लगाया कि Azure क्लाउड सर्विस के लिए माइक्रोसॉफ्ट की लाइसेंसिंग शर्तें ग्राहकों को गूगल क्लाउड और अमेजॉन वेब सर्विस (AWS) सहित प्रतिद्वंद्वी प्लेटफार्म तक पहुंचने से रोकती हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने यूरोपीय संघ (EU) के कानून का दुरूपयोग किया है.
गूगल ने ये भी तर्क दिया कि क्लाउड सेक्टर में माइक्रोसॉफ्ट के प्रभुत्व से यूरोपीय संघ के नागरिकों को सिक्योरिटी रिस्क और IT फेलियर का सामना करना पड़ सकता है. गूगल ने जुलाई में हुई उथल-पुथल को भी उजागर किया है. कंपनी ने कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट में शुरू हुए ग्लोबल आउटेज ने दुनियाभर में फ्लाइटों से लेकर बैंकों और शेयर बाजार से लेकर मीडिया के कामकाज पर बड़ा असर डाला था.
EU ने शिकायत को स्वीकार किया और कहा कि वो अब रेगुलेटर की मानक प्रक्रियाओं के तहत इसका आकलन करेगा.