वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आने वाला है. 18,000 करोड़ रुपये के इस FPO में GQG पार्टनर्स और फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स बड़ा निवेश कर सकते हैं. मामले से जुड़े लोगों ने NDTV Profit को इस बात की जानकारी दी.
इस FPO में दोनों विदेशी इन्वेस्टर्स कितना निवेश करेंगे, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है. GQG पार्टनर्स ने भारी गिरावट के बीच अदाणी ग्रुप के शेयरों में निवेश करके बाजार में हलचल पैदा कर दी थी. इस निवेश में GQG पार्टनर्स ने काफी पैसा बनाया है.
हाल ही में, टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन आइडिया के रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के जरिए 18,000 करोड़ रुपये का FPO लाने की जानकारी मिली.
कंपनी की 11 अप्रैल को हुई बोर्ड बैठक में जिन रिजोल्यूशन को पास किया गया. इसके मुताबिक,
बोर्ड ने बोली/ ऑफर को खोलने की तारीख 18 अप्रैल को मंजूरी दी
बोर्ड ने बोली/ ऑफर को बंद करने तारीख 22 अप्रैल को मंजूरी दी
एंकर निवेशकों के लिए बोली/ऑफर लाने की तारीख 16 अप्रैल होगी