ADVERTISEMENT

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने तय की 4,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू की कीमत; मार्केट प्राइस से कितना डिस्‍काउंट?

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अपने कैपेक्‍स प्‍लान और मौजूदा कर्ज चुकाने के लिए फंड जुटा रही है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:28 PM IST, 04 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries Ltd.) ने अपने 4,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए 1,812 रुपये/शेयर कीमत तय की है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 12.47% डिस्‍काउंट पर है. गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने ये जानकारी दी. कंपनी प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप को 2.2 करोड़ शेयर जारी करेगी.

राइट्स इश्यू को रिकॉर्ड डेट 10 जनवरी के अनुसार प्रत्येक 179 शेयरों के लिए 6 शेयरों के अनुपात तय किया गया है. इश्यू 17 जनवरी को खुलेगा और 29 जनवरी को बंद होगा.

क्‍यों फंड जुटा रही है कंपनी?

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अपने कैपेक्‍स प्‍लान और मौजूदा कर्ज चुकाने के लिए फंड जुटा रही है. बोर्ड ने पिछले साल अक्टूबर में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.

कंपनी ने कहा कि प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप अपने अधिकृत हिस्‍से (Rights Entitlement) और अनसब्‍सक्राइब्‍ड हिस्‍से (यदि कोई हो) को पूरी तरह से सब्सक्राइब (Fully Subscribe) करेंगे.

पेंट बिजनेस में बड़ी तैयारी

सितंबर में, कंपनी ने अपने पेंट बिजनेस के ब्रैंड नाम का अनावरण किया, जहां बड़े निवेश की तैयारी है. कंपनी बिड़ला ओपस (Birla Opus) को चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में लॉन्‍च करने वाली है. ग्रासिम डेकोरेटिव पेंट्स सेगमेंट में हाई क्‍वालिटी वाले प्रोडक्‍ट्स की एक विस्‍तृत रेंज पेश करेगा.

लॉन्च से पहले, कंपनी ने प्रमुख महानगरों में अपनी पेंटिंग सर्विसेज का पायलट परीक्षण किया है और 'इम्‍पो‍र्टेड वुड फिनिश' की एक रेंज पेश की है. इसने पहले पेंट्स बिजनेस स्थापित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसकी कुल क्षमता हर साल 1,332 मिलियन लीटर की होगी.

कंपनी के शेयर में उछाल

गुरुवार को राइट्स इश्‍यू की घोषणा से पहले ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर 0.10% गिरकर 2,068.60 रुपये पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क S&P BSE सेंसेक्स में 0.69% की बढ़त थी. 16 अक्टूबर को बोर्ड ने फंडरेजिंग प्‍लान को मंजूरी दी थी और तब से अब तक शेयर में करीब 5% का उछाल देखा गया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT