HCLTech ने अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी वेरिजोन (Verizon) के साथ मेगा डील साइन की है. इसकी कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 2.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 17,300 करोड़ रुपये है. कंपनी ने गुरुवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि नवंबर 2023 से अगले 6 साल के दौरान रेवेन्यू पर इस डील का सकारात्मक असर होगा.
वेरिजोन का मकसद, बड़े पैमाने पर एंटरप्राइज कस्टमर्स को वायरलाइन सर्विस डिलीवरी मुहैया कराना है.
HCLTech के CEO सी विजयकुमार ने एक बयान में कहा कि मैनेज्ड नेटवर्क सर्विसेज (MNS) हमारे बिजनेस के लिए कोर है और हम अपने सभी नेटवर्क डिप्लॉयमेंट, मॉडर्नाइजेशन और प्राइवेट एंटरप्राइज के लिए ऑपरेशंस में MNS को लीड करने के लिए वेरिजोन बिजनेस के साथ समझौता करके गौरवान्वित हैं.
वेरिजोन ने बयान में कहा है कि कंपनी सभी कस्टमर एक्विजिशन, सेल्स, सॉल्यूशनिंग, प्लानिंग और डेवलपमेंट को देखती रहेगी. HCLTech पोस्ट-सेल इंप्लीमेंटेशन और सपोर्ट को देखेगी. वेरिजोन बिजनेस ग्लोबल कस्टमर ऑपरेशंस का चुनिंदा स्टाफ HCLTech में भी जाएगा. वेरिजोन बिजनेस के CEO Kyle Malady ने कहा कि कंपनी एंटरप्राइज क्लाइंट्स के लिए सर्विस डिलीवरी को मॉडर्नाइज करना चाहती है. इसके लिए वो HCLTech की IT सर्विस एक्सपर्टीज पर भरोसा कर रही है.
इससे पहले जुलाई में, कंपनी ने जर्मनी की ऑटोमेटिव इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी ASAP ग्रुप के साथ 280 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया था. इसके पीछे कंपनी का IT कंसल्टेंसी के कोर बिजनेस के अलावा, सेल्फ-ड्राइविंग व्हीकल्स में हाथ आजमाना है.