ADVERTISEMENT

हिंडाल्को की अमेरिकी सब्सिडियरी नोवेलिस लाएगी IPO, US SEC के पास अर्जी दी

नोवेलिस का IPO पूरी तरह OFS होगा यानी की सारा पैसा हिंडाल्को के पास आएगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:23 PM IST, 20 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हिंडाल्को (Hindalco) की अमेरिकी सब्सिडियरी नोवेलिस IPO लाने जा रही है. न्यूज रिलीज के मुताबिक, कंपनी ने IPO के लिए US SEC के पास अर्जी दी है. नोवेलिस का IPO पूरी तरह OFS होगा यानी की सारा पैसा हिंडाल्को के पास आएगा.

SEC की समीक्षा पूरी होने के बाद नोवेलिस को IPO पूरा होने की उम्मीद है. नोवेलिस को सामान्य शेयरों की बिक्री से कोई पैसा नहीं मिलेगा.

हिंडाल्को की US सब्सिडियरी नोवेलिस IPO लाएगी

  • नोवेलिस ने IPO के लिए US SEC के पास अर्जी दी

  • नोवेलिस का IPO पूरी तरह OFS होगा, यानी सारा पैसा हिंडाल्को के पास आएगा

नोवेलिस हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी है. नोवेलिस एल्यूमीनियम रोलिंग और रीसाइक्लिंग, सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. कंपनी ने IPO के लिए फॉर्म F-1 के तहत US SEC के पास अर्जी दी है.

Bay Minette प्रोजेक्ट की कमीशनिंग में देरी

हिंडाल्को की अमेरिकी सब्सिडियरी Novelis ने Bay Minette प्लांट के विस्तार के लिए अपने कैपेक्स को बढ़ाकर 4.1 बिलियन डॉलर कर दिया था जो शुरुआत में 2.5 बिलियन डॉलर रहने का अनुमान था. Bay Minette प्रोजेक्ट की कमीशनिंग को भी 9-12 महीने बढ़ाकर 2026 के आखिरी महीनों तक कर दिया गया था. अक्टूबर 2022 में Novelis ने अल्बामा के Bay Minette में रिसाइकलिंग और रॉलिंग प्लांट के निर्माण की शुरुआत की थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT