ADVERTISEMENT

HUL ने 963 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स नोटिस को दी चुनौती, बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दी

2018 में HUL (Hindustan Unilever Ltd) ने ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (GlaxoSmithKline) के हेल्थ फूड ड्रिंक्स (HFD) पोर्टफोलियो को खरीदा था. मामला इसी से संबंधित है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:37 PM IST, 15 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Ltd) इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग की एक नोटिस के खिलाफ शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) पहुंच गई है. HUL को ये नोटिस अगस्त 2024 में मिली थी. इनकम टैक्स विभाग ने ये नोटिस GSK के साथ हुई डील के वक्त TDS नहीं काटने पर दिया है. HUL ने ये जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है.

कंपनी में एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि,

'हमें 26 अगस्त, 2024 को एक लेटर मिला, जिसमें 329.33 करोड़ रुपये के ब्याज सहित कुल 962.75 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. नोटिस के मुताबिक ये मामला ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (GlaxoSmithKline) 'GSK' ग्रुप से इंडिया HFD IPR के अधिग्रहण के समय TDS (Tax Deducted at Source) नहीं कटने को लेकर है.'

2018 में HUL ने ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन के हेल्थ फूड ड्रिंक्स (HFD) पोर्टफोलियो को खरीदा था. इसी में हॉर्लिक्स ब्रांड भी शामिल था. इस अधिग्रहण से भारत, बांग्लादेश के अलावा 29 और एशियाई बाजार में HUL की पहुंच मजबूत हो गई.

शेयर बाजार पर क्या पड़ा असर

शुक्रवार को निप्टी 50 इंडेक्स 0.13% गिरा, वहीं HUL के शेयर 0.60% गिरकर 2,938.70 रुपये पर बंद हुए. हालांकि इस साल अब तक HUL ने 19.3% का रिटर्न दिया है.

HUL पर एनालिस्ट्स की राय

ब्लूमबर्ग ने 42 विश्लेषकों (Analysts) ट्रैक करने पर पाया कि 42 में से 24 ने स्टॉक को 'खरीदने' की सलाह दी थी. 13 एनालिस्ट्स ने 'होल्ड करने' की सलाह दी थी और 5 ने 'बेचने' की रेटिंग दी थी.इन सभी विश्लेषकों के टारगेट प्राइस (Target Price) को देखें तो 12 महीने का टारगेट प्राइस  2,899.20 रुपये बनेगा. जोकि लास्ट ट्रेडिंग सेशन के क्लोजिंग से 1.2% नीचे है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT