हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Uniliver) अपने कोर बिजनेस पर फोकस करना चाहती है. इसी के मद्देनजर कंपनी ने वाटर प्यूरीफिकेशन Pureit बिजनेस को AO स्मिथ इंडिया को बेचने की मंजूरी दे दी है. 601 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर Pureit बिजनेस को बेचा जाएगा.
कंपनी को उम्मीद है कि सेल 3 महीने के भीतर पूरी हो जाएगी.
FMCG कंपनी HUL अपने कोर बिजनेस पर फोकस करने के लिए धीरे-धीरे उन सभी बिजनेसेज से बाहर हो रही है, जिस पर उसकी बहुत पकड़ नहीं है. कुछ वक्त पहले ही उसने मॉर्डन ब्रेड का कारोबार बेचा था. Pureit को बेचने का फैसला इसी रणनीति का हिस्सा है.
HUL ने 2004 में Pureit को लॉन्च किया था. शुरुआत चेन्नई से हुई थी, जिसे 2008 में पूरे देश में पेश किया गया था. कंपनी ने 2011 में इलेक्ट्रिक वाटर प्यूरीफिकेशन सेगमेंट में एंट्री की थी. अभी HUL एडवांस्ड RO और UV वॉटर प्योरिफायर्स भी बेचती है.