होंडा ने भारत में अपनी नई अकॉर्ड लॉन्च कर दी है. कार नई है, डिज़ाइन नया है, लुक भी नया है. और सबसे ख़ास बात कि ये अकॉर्ड का हाइब्रिड अवतार है. कंपनी ने भारत में पहली बार अकॉर्ड के छठे जेनरेशन को उतारा था और कार शुरुआत में शानदार प्रदर्शन के बाद डीज़ल मार्किट में पिछड़ने लगी, फिर कार पुरानी भी पड़ गई थी. पर अब वक़्त बदला है, मार्किट और ग्राहकों की पसंद बदली है तो अब उन सभी चुनौतियों से निपटने के लिए होंडा लाई है अकॉर्ड का 9वां जेनरेशन, जो पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मोटर से चलने वाली हाइब्रिड कार है और इस नई अकॉर्ड हाइब्रिड की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत है 37 लाख रुपए.
इस कार में पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. पेट्रोल इंजन 2 लीटर का है और इलेक्ट्रिक मोटर कुल मिलाकर लगभग 212 हॉर्सपावर की ताक़त देते हैं. और ये इस सेगमेंट की कार के लिए अच्छा आंकड़ा है.
अकॉर्ड हाइब्रिड में लगे स्पोर्ट हाइब्रिड इंटेलिजेंट मल्टी मोड ड्राइव के तहत कार में तीन अलग-अलग पावर के सोर्स काम करते हैं. एक तो है 2 लीटर का पेट्रोल इंजन, और साथ में दो इलेक्ट्रिक मोटर. इन सबके साथ कार तीन मोड में चलती है.