ADVERTISEMENT

होंडा नए अंदाज में लेकर आई 'यूनिकॉर्न'

यह बाइक चार रंगों में आई है और इसके दो वैरिएंट हैं। दिल्ली में स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 69,350 रुपये और सीबीएस वैरिएंट की कीमत 74,414 रुपये है। होंडा अपनी रणनीति के मामले में काफी आक्रामक हो चुकी है।
NDTV Profit हिंदीKranti Sambhav
NDTV Profit हिंदी08:53 AM IST, 19 Dec 2014NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी नई बाइक उतार दी है। होंडा की 163 सीसी वाली नई CB यूनिकॉर्न बिल्कुल नए रंग-रूप में बाजार में आई है।

हाल में कंपनी ने अपने मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो को बड़ा किया है और इसमें शुरुआती सेगमेंट से लेकर 150 सीसी वाले सेगमेंट में भी नयापन जरूरी था।

इस साल कंपनी ने चार लॉन्च किए हैं, जिनमें स्कूटर और छोटी मोटरसाइकिल से लेकर लाखों की गोल्डविंग भी रही है। कंपनी ने अपनी-जानी पहचानी यूनिकॉर्न को रिफ्रेश करने की कोशिश की है। इसकी स्टाइलिंग और डिजाइन में बदलाव किए हैं।

माइलेज बढ़ाने के लिए हाल फिलहाल में सभी स्कूटरों में जिस HET टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था, उसका इस्तेमाल इसमें भी किया गया है। कंपनी का दावा है कि होंडा राइडिंग कंडिशन में इसकी माइलेज अब 62 किमी प्रति लीटर हो गई है। यह बाइक चार रंगों में आई है और इसके दो वैरिएंट हैं।

दिल्ली में स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 69,350 रुपये और सीबीएस वैरिएंट की कीमत 74,414 रुपये है। होंडा अपनी रणनीति के मामले में काफी आक्रामक हो चुकी है। एंट्री सेगमेंट में अपनी 'युगा' को लेकर वह जोश में है, जिसके कई अलग-अलग वर्जन उतारे जा चुके हैं। कंपनी ने ऐसे ही बड़ी मोटरसाइकिलों के सेगमेंट में भी अपने प्रोडक्ट्स को रिफ्रेश किया है और अभी तक होंडा के लिए बेस्टसेलर रहे स्कूटरों को भी कंपनी ने उसी आक्रामकता के साथ नया किया है।

HMSI यानी होंडा मोटरसाइकिल्स और स्कूटर इंडिया लिमिटेड की फैक्ट्री से निकलने वाली सबसे पहली मोटरसाइकिल रही है यूनिकॉर्न। जाहिर है कंपनी के लिए यह खास है, जो अपनी स्मूद राइड के लिए जानी जाती है। नए जेनरेशन की टेस्ट राइड करने का वक्त आ गया है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकKranti Sambhav
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT