ADVERTISEMENT

Housing.com ने सीईओ राहुल यादव को पद से मुक्त किया

मुंबई स्थित रिएलिटी सेक्टर की ऑनलाइन फर्म Housing.com ने बुधवार को एक वक्तव्य़ जारी कर अपने सीईओ राहुल यादव को उनके पद से तत्काल हटाने की घोषणा की है।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी05:25 PM IST, 01 Jul 2015NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मुंबई स्थित रिएलिटी सेक्टर की ऑनलाइन फर्म Housing.com  ने बुधवार को एक वक्तव्य़ जारी कर अपने सीईओ राहुल यादव को उनके पद से तत्काल हटाने की घोषणा की है।

कंपनी ने ये फैसला बुधवार सुबह हुई बोर्ड मीटिंग के बाद लिया।

वक्तव्य के अनुसार, 'राहुल यादव जो Housing.com के सहसंस्थापक भी हैं, बुधवार के बाद न तो इस कंपनी के कर्मचारी रहेंगे और न ही किसी भी तरह से कंपनी के काम-काज से जुड़ें रहेंगे।'

कंपनी द्वारा जारी किए गए वक्तव्य में ये भी कहा गया कि, ‘‘Housing.com के बोर्ड मेंबर्स इस बात पर एकमत थे कि राहुल यादव के इनवेस्टर्स, मीडिया और बिज़नेस से जुड़े लोगों के प्रति ग़ैरज़िम्मेदाराना व्यवहार के कारण उन्हें इस पद से हटा दिया जाना चाहिए।’’  
 
वक्तव्य के अनुसार, ‘कंपनी के बोर्ड मेंबर्स का मानना है कि राहुल यादव का बर्ताव कंपनी के सीईओ के अनुकूल नहीं है और ये कंपनी के लिए काफ़ी घातक हो सकता है। Housing.com की पहचान मार्केट में अपने प्रोडक्ट को लगातार बेहतर करने, मार्केट में विस्तार और ब्रांड बनाने की रही है।’

नए सीईओ की तलाश
कंपनी का कहना है कि वे एक अंतरिम सीईओ की तलाश कर रहे हैं और तब तक कंपनी के सीनियर अधिकारी रोज़मर्रा के कामकाज संभालेंगे।

हालांकि ऐसी ख़बरें भी आ रही हैं कि ऑनलाइन बिक्री की साइट Quikr.com  ने Housing.com को खरीदने की
इच्छा जतायी है, लेकिन इस बारे में दोनों कंपनियों की तरफ़ कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

राहुल यादव और विवाद का चोली-दामन का साथ रहा है। Housing.com का ये पूर्व सीईओ उस वक्त़ सुर्ख़ियों में आया जब उसके नाटकीय इस्तीफ़े की ख़बर सोशल मीडिया में फैली।

यादव ने कंपनी के बोर्ड मेंबर्स को लिखे गए इस्तीफ़े के ईमेल में कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि आपलोग किसी भी तरह की समझदार बातचीत के लायक हैं,’ बाद में उन्होंने माफ़ी मांगते हुए अपना इस्तीफ़ा वापिस ले लिया था।    

इसके कुछ ही दिनों के बाद Housing.com ने एक वक्तव्य़ जारी कर जानकारी दी थी कि राहुल यादव ने Housing.com के अपनी सभी शेयर कंपनी के कर्मचारियों को दे दिया है।  

राहुल यादव ने रियल स्टेट की दूसरी कंपनियों के सीईओ को भी सार्वजनिक तौर पर काफ़ी भला-बुरा कहा था। इसमें सोशल मीडिया पर Zomato कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल के साथ हुई सार्वजनिक बहस भी शामिल है।
 

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT