2023-24 की पहली तिमाही में 43 शहरों में घरों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. जबकि, 7 शहरों में दामों में गिरावट देखने को मिली है. नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने ये जानकारी दी है. हाउसिंग प्राइस इंडेक्स जारी करते हुए NHB ने कहा कि होम लोन की दरें अभी भी महामारी के पहले की दरों से कम बनी हुई हैं.
8 प्राइमरी रेजिडेंशियल मार्केट्स की बात करें, तो अहमदाबाद में प्रॉपर्टी की कीमतों में 9.1% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि, बेंगलुरू में घरों की कीमतों में 8.9% और कोलकाता में 7.8% की बढ़ोतरी हुई है.
दूसरे शहरों जैसे चेन्नई में सालाना आधार पर 1.1%, दिल्ली में 0.8%, हैदराबाद में 6.9%, मुंबई में 2.9% और पुणे में 6.1% की बढ़ोतरी हुई है.
NHB ने कहा है कि बैंकों से कलेक्ट की गई वैल्यूएशन कीमतों पर आधारित 50-सिटी HPI (Housing Price Index) में FY24 की पहली तिमाही के दौरान प्रॉपर्टी के दामों में सालाना 4.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे एक साल पहले की अवधि में 7% की बढ़ोतरी हुई थी. एसेसमेंट प्राइस पर HPI की बात करें, तो इंडेक्स में शामिल शहरों में सालाना बदलाव अलग-अलग है. गुरुग्राम में 20.1% की बढ़ोतरी हुई है, वहीं लुधियाना में 19.4% की गिरावट देखने को मिली है.