सरकारी क्षेत्र की कंपनी हुडको ने कहा है कि उसने पुराने फंसे कर्ज में से 317 करोड़ रुपये का काफी बड़ा हिस्सा वसूल कर लिया है. पिछले वित्त वर्ष की समाप्ति पर कंपनी का कुल फंसा कर्ज 470 करोड़ रुपये था.
हुडको ने एक नियामकीय जानकारी में कहा है , ‘‘लंबी कानूनी लड़ाई के बाद एक कर्जदार से पुराने फंसे कर्ज का काफी कुछ समाधान कर लिया गया है. इसमें हुडको को 317 करोड़ रुपये प्राप्त हुये हैं जबकि 31 मार्च 2018 की स्थिति के मुताबिक कुल बकाया 469.38 करोड़ रुपये था.’’
कंपनी ने हालांकि, इस कर्जदार का नाम नहीं बताया. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने 1995-98 के दौरान महाराजी एजुकेशनल ट्रस्ट को गाजियाबाद में कॉलेज खोलने के लिये 75 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था. हुडको ने इससे पहले 25 करोड़ रुपये वसूल लिये थे शेष राशि की वसूली के लिये वह अब प्रयास तेज करेगा.
हुडको यानी आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) आवासीय एवं शहरी ढांचागत परियोजनाओं के लिये कर्ज उपलब्ध कराता है.