ADVERTISEMENT

Hurun India Rich List 2024: गौतम अदाणी और परिवार टॉप पर, जेप्टो फाउंडर कैवल्य वोहरा सबसे युवा अरबपति; जानें कौन हैं देश के सबसे अमीर लोग

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में लोगों की 31 जुलाई 2024 तक की संपत्ति ली गई है. रिपोर्ट के अनुसार देश में 334 अरबपति हैं.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी01:47 PM IST, 29 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Hurun India Rich List: हुरुन इंडिया ने साल 2024 के लिए देश के सबसे अमीर व्‍यक्तियों की सालाना रैंकिंग जारी की है. इस लिस्ट में गौतम अदाणी परिवार टॉप पर है.

लिस्ट के मुताबिक गौतम अदाणी और परिवार की संपत्ति में बीते साल 95% की ग्रोथ देखने को मिली है. उनकी संपत्ति 11.6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और परिवार 10.14 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर है.

टॉप-10 अमीर

  • इसके अलावा टॉप 5 में तीसरे नंबर पर शिव नादर और परिवार, चौथे पर साइरस एस पूनावाला और परिवार और पांचवे पर दिलीप सांघवी मौजूद हैं.

  • लिस्ट के मुताबिक HCL के मालिक शिव नादर की दौलत 37% बढ़ी है. वहीं 83 साल के साइरस एस पूनावाला एक पायदान नीचे आ गए हैं. पांचवें नंबर पर सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप सांघवी मौजूद हैं.

  • छठवे स्थान पर 57 साल के कुमार मंगलम बिड़ला हैं, जबकि 7वें नंबर पर गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली है. हिंदुजा की रैंकिंग दो पायदान घट गई है.

  • हुरुन की लिस्ट में आठवें नबंर पर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के राधाकिशन दमानी और परिवार, नौवें नंबर पर विप्रो के अजीम प्रेमजी और दसवें पर नीरज बजाज मौजूद हैं.

देश में अरबपतियों की संख्या 334 हुई

  • रिपोर्ट के अनुसार देश में 334 अरबपति हैं. ये आंकड़ा 13 साल पहले आई पहली लिस्ट से 6 गुना ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक 1,539 लोगों की दौलत 1,000 करोड़ रुपये या ज्यादा है.

  • इस साल लिस्ट में 272 नए लोगों की एंट्री हुई है. भारत में पिछले साल हर 5 दिन में एक नया व्यक्ति अरबपति बना.

  • रईसों की इस लिस्‍ट में सबसे ज्यादा इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स सेक्टर से हैं. इस सेक्टर से 142 लोग शामिल हुए. इसके बाद फार्मा और केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर से जुड़े अमीर लोग आते हैं.

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 31 जुलाई 2024 तक लोगों की संपत्ति के कैलकुलेशन पर आधारित है.

बॉलीवुड से किंग खान, अमिताभ बच्चन शामिल

अभिनेता शाहरुख खान ने लिस्ट में डेब्यू किया है. उनकी दौलत 7,300 करोड़ रुपये है. कोलकाता नाइट राइडर्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में हिस्सेदारी ने उनकी दौलत को बढ़ाने में मदद की.

इसके अलावा सिनेमा जगत से जूही चावला और परिवार, ऋतिक रोशन, करण जौहर और अमिताभ बच्चन शामिल हैं.

21 साल के कैवल्य वोहरा सबसे युवा

  • लिस्ट में सबसे ज्यादा रईस मुंबई (386) से हैं. इसके बाद नई दिल्ली (217) और हैदराबाद (104) का स्थान है.

  • रईसों की लिस्‍ट में सबसे कम उम्र का अरबपति एक 21 वर्षीय युवा है. ये युवा हैं- कैवल्य वोहरा, जो जेप्टो के फाउंडर हैं. उनके को-फाउंडर आदित पालिचा लिस्ट में दूसरे सबसे युवा हैं.

  • वहीं NRB बियरिंग्स की मालिक 95 साल की हनवंतबीर कौर साहनी ने लिस्ट में डेब्यू किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT