ADVERTISEMENT

कौन है हुरुन के टॉप 200 सेल्फ मेड आंत्रप्रेन्योर में सबसे 'वरिष्ठ और अनुभवी'?

81 साल की उम्र में अशोक सूता भारत का टॉप 200 सेल्फ मेड आंत्रप्रेन्योर्स में सबसे अनुभवी उद्यमी हैं, इन्होंने 2011 में हैपिएस्ट माइंड्स टेक को खड़ा किया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:30 PM IST, 18 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हैप्पीएस्ट माइंड्स के संस्थापक अशोक सूता हुरुन की मिलेनिया 2024 के टॉप 200 सेल्फ-मेड आंत्रप्रेन्योर की लिस्ट में सबसे अनुभवी उद्यमी हैं.

IDFC फर्स्ट प्राइवेट बैंकिंग के साथ साझेदारी में तैयार की गई इस लिस्ट में भारत की 200 कंपनियों के लगभग 400 संस्थापकों की उपलब्धियों को दर्शाया गया है.

इस लिस्ट में भारत में स्थित वो 200 सबसे वैल्युएबल कंपनियां शामिल हैं जो 2000 या उसके बाद बनी हैं.

इन कंपनियों की कुल वैल्युएशन 36 लाख करोड़ रुपये है, जो भारत के बढ़ते इकोनॉमिक ग्रोथ में उनके योगदान को दर्शाता है.

D-MART के संस्थापक राधाकिशन दमानी इस लिस्ट में टॉप पर हैं. इसके बाद जोमैटो के दीपिंदर गोयल और स्विगी के श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी हैं. नायका की फाल्गुनी नायर ने महिला उद्यमियों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जबकि मामाअर्थ की गजल अलघ सबसे कम उम्र की महिला थीं. जेप्टो के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा 21 की उम्र में सबसे कम उम्र के उद्यमी हैं.

भारत के मिलेनिया 2024 के शीर्ष 200 स्व-निर्मित उद्यमियों की एवरेज आयु 45 वर्ष है, लिस्ट में शामिल 35 संस्थापक 1990 के दशक में पैदा हुए हैं.

हुरुन इंडिया ने कहा कि भारत के मिलेनिया 2024 के शीर्ष 200 स्व-निर्मित उद्यमियों में से अधिकांश युवा उद्यमी हैं. लेकिन लिस्ट में शामिल 33 संस्थापक 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं. 81 वर्षीय अशोक सूता, जिन्होंने माइंडट्री के बाद 2011 में हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज की स्थापना की. वे मिलेनिया 2024 के भारत के शीर्ष 200 स्व-निर्मित उद्यमियों में सबसे बुजुर्ग उद्यमी हैं.

10 सबसे अनुभवी लीडर्स

अशोक सूता

  • आयु: 81

  • रैंक: 1

  • 2011 में बेंगलुरु में हैप्पीएस्ट माइंड्स की स्थापना की

नरेश त्रेहन

  • आयु: 78

  • रैंक: 2

  • 2004 में गुरुग्राम में मेदांता की स्थापना की

कीर्तिकुमार मेहता

  • आयु: 77

  • रैंक: 3

  • 2004 में अहमदाबाद में कोरोना रेमेडीज की स्थापना की

शिव प्रकाश मित्तल

  • आयु: 75

  • रैंक: 4

  • 2017 में गुरुग्राम में ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज की स्थापना की

मुनुस्वामी आनंदन

  • आयु: 74

  • रैंक: 5

  • 2009 में चेन्नई में एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया की स्थापना की

अश्विन देसाई

  • उम्र: 73

  • रैंक: 6

  • सूरत में 2013 में एथर इंडस्ट्रीज की स्थापना की

अशोक बूब

  • उम्र: 72

  • रैंक: 7

  • पुणे में 2003 में क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना की

सज्जन भजनका

  • उम्र: 72

  • रैंक: 7

  • कोलकाता में 2001 में स्टार सीमेंट की स्थापना की

जयतीर्थ राव

  • उम्र: 72

  • रैंक: 8

  • मुंबई में 2010 में होमफर्स्ट फाइनेंस कॉरपोरेशन की स्थापना की

देवी शेट्टी

  • उम्र: 71

  • रैंक: 10

  • बेंगलुरु में 2000 में नारायण हेल्थ की स्थापना की

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT