ADVERTISEMENT

Defence Stocks: DAC ने 54000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी, ICICI सिक्योरिटीज ने इन स्टॉक्स पर लगाया दांव

इन प्रस्तावों में भारतीय सेना के T-90 टैंकों के लिए 1350 हॉर्सपावर (HP) के इंजन खरीदने की योजना शामिल है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:10 PM IST, 21 Mar 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सरकार के डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने 54000 करोड़ रुपये से अधिक वैल्यू के आठ कैपिटल अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी है.

इन प्रस्तावों में भारतीय सेना के T-90 टैंकों के लिए 1350 हॉर्सपावर (HP) के इंजन खरीदने की योजना शामिल है. 1,000 HP इंजन को अपग्रेड किया जाएगा. ये खासतौर पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में टैंकों की मोबिलिटी बढ़ाने में मदद करेगा. 54000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की मंजूरी के बाद से बाद डिफेंस शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

ICICI सिक्योरिटीज से इन स्टॉक्स पर लगाया दांव

DAC के प्रस्तावों में भारतीय नौसेना के लिए 'वरुणास्त्र' टॉरपीडो खरीदने की योजना भी शामिल है. इससे भारत डायनामिक्स को फायदा मिलने कि उम्मीद है. इसके अलावा, भारतीय वायुसेना के लिए DAC ने एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट सिस्टम की खरीद को मंजूरी दी है.

DAC ने कैपिटल अधिग्रहण प्रक्रिया में सुधारों को मंजूरी दे दी है. DAC ने कहा है कि हम वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में ऑर्डर और AON दोनों में फिर से तेजी देखते हैं और हमारा मानना ​​है कि अगर कैपिटल अधिग्रहण प्रक्रिया में सुधार लागू किए जाते हैं तो वित्त वर्ष 26 काफी बेहतर होगा.

ICICI सिक्योरिटीज ने BDL (टारगेट प्राइस: 1,400 रुपये), BEL (टारगेट प्राइस: 350 रुपये) और एस्ट्रा माइक्रोवेव (टारगेट प्राइस: 935 रुपये) पर 'Buy' रेटिंग दी है.

यहां आप की पूरी रिपोर्ट पढ़ सकते हैं

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT