ADVERTISEMENT

ICRA ने अदाणी टोटल गैस की लॉन्ग टर्म रेटिंग बढ़ाकर 'AA' की, कंपनी की मजबूत होती वित्तीय स्थिति को बताया वजह

ICRA ने अदाणी टोटल गैस की 'A1+' की शॉर्ट टर्म रेटिंग की भी दोबारा पुष्टि की है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:48 PM IST, 28 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ICRA ने अदाणी टोटल गैस की लॉन्ग टर्म रेटिंग बढ़ाकर 'AA' कर दी है. साथ ही आउटलुक को भी 'स्थिर' बताया है. ICRA ने सेल्स वॉल्यूम में लगातार ग्रोथ के चलते कंपनी की वित्तीय हालात में आई मजबूती को इसकी वजह करार दिया है.

एजेंसी ने कहा, 'कंपनी ने FY24 में भी अच्छी ग्रोथ जारी रखी है. जिसकी वजह पारंपरिक GAs1 (जियोग्राफिकल एरिया 1) में बढ़ती डिमांड के साथ-साथ नए भौगोलिक क्षेत्रों में भी कंपनी की पहुंच ने आय में बढ़ोतरी की है.'

ICRA ने कंपनी की A1+ की शॉर्ट टर्म रेटिंग की दोबारा पुष्टि भी की है.

एजेंसी ने कंपनी की अच्छी ग्रोथ की वजहों में प्रोमोटर की मजबूत प्रोफाइल, लॉन्ग टर्म डिमांड के बेहतर स्थिति में बने रहने (जिसे CNG-PNG (घरेलू) सेगमेंट के कंपटीटिव एडवांटेज से मदद मिलती है) के साथ-साथ कंपनी की अच्छी वित्तीय प्रोफाइल को गिना है.

ICRA ने कहा, 'लॉन्ग टर्म डिमांड अच्छी दिखाई दे रही है और कंपनी को मिले नए कॉन्ट्रैक्ट्स में CGD नेटवर्क के बढ़ने और इसके ऑपरेशनलाइजेशन से फायदा होगा.'

कंपनी के सामने चुनौतियां भी मौजूद

वहीं कंपनी के सामने मौजूद चुनौतियों में ICRA ने 9, 10 और 11वें CGD नीलामी राउंड में मिले कॉन्ट्रैक्ट्स में निवेश जोखिम और प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन को शामिल किया है.

साथ ही इंडस्ट्रियल PNG को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपलब्ध कराने के लिए गैस संसाधनों की उपलब्धता और इंडियन ऑयल अदाणी गैस के ज्वाइंट वेंचर में अपनी हिस्सेदारी से जुड़े वायदों को भी कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण बताया है.

अदाणी टोटल गैस ने FY24 के चौथे क्वार्टर में एक साल पहले की तुलना में 71.54% का उछाल दर्ज किया था. मार्च में खत्म हुए क्वार्टर में कंपनी की आय में 5.09% का इजाफा हुआ था और ये 1,165.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT