ADVERTISEMENT

अमेरिका में बायजूज को लोन देने वालों ने उसकी 3 कंपनियों के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही शुरू की

लोन देने वालों ने कहा है कि ये बात साफ है कि बायजूज मैनेजमेंट के पास अपने लोन को भरने की न तो क्षमता है, न ही उनका कोई इरादा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:11 PM IST, 05 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिका में बायजूज (Byju's) को लोन देने वालों ने, उसकी संपत्तियों के खिलाफ दिवालिया (Bankruptcy) होने की याचिका दायर किया है. जिनके खिलाफ दिवालिया होने की याचिका दायर हुई है उसमें एपिक (Epic), टाइनकर (Tynker) और ओस्मो (Osmo) कंपनियां हैं. एडटेक बायजूज ने इनको 1.4 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया था.

टर्म लोन देने वाली कुछ कंपनियों और ग्लास ट्रस्ट कंपनी नाम की एक कंपनी ने डिजिटल रीडिंग प्लेटफॉर्म एपिक, बच्चों के लिए कोडिंग प्लेटफॉर्म टाइनकर की ऑपरेटर न्यूरॉन फ्यूल और एजुकेशनल गेम्स प्लेटफॉर्म ओस्मो के ऑपरेटर टैंगिबल प्ले के खिलाफ अमेरिकी दिवालियापन कोड के तहत याचिका दायर की है.

लोन देने वालों ने कहा कि ये बात साफ है कि बायजूज मैनेजमेंट के पास अपने लोन भरने की न तो क्षमता है न ही उनका कोई इरादा है.

लोन देने वालों ने कहा कि बायजूज इन कंपनियों को चलाने में असमर्थ है, इसलिए हम एपिक!, न्यूरॉन फ्यूल और टैंगिबल प्ले की वैल्यू बचाने के लिए ये कर रहे हैं.

कब और कैसे शुरू हुआ विवाद

ऋणदाताओं और बायजूज के बीच लड़ाई 2022 से चल रही है.

दरअसल 2022 में बायजूज अल्फा इंक को US बायजूज की सहायक कंपनी के तौर पर बनाया गया, जिससे टर्म लोन लिया जा सके. लेकिन तभी ये कंपनी लोन देने वालों को जरूरी अनऑडिटेड तिमाही फाइनेंशियल जानकारी नहीं दे सकी और डिफाल्टर बन गई.

तब से बातचीत के कई प्रयास हुए लेकिन सब बेनतीजा रहे और लोन देने वालों ने मामले को हवा दे दी. टर्म लोन पर दबाव बनाने लगे. साथ ही बायजूज के अल्फा में गिरवी रखी गई इक्विटी को कंट्रोल में ले लिया. बायजूज के रवींद्रन की जगह नए व्यक्ति को नियुक्त कर दिया गया और NCLT की बेंगलुरु बेंच में बाजयूज को लाकर खड़ा कर दिया

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT