ADVERTISEMENT

कच्चे धागे की बढ़ती कीमतों के चलते भारत का रेडीमेड गारमेंट उद्योग संकट में

कोविड लॉकडाउन और अब कच्चे धागे और यार्न की बढ़ती कीमत के चलते भारत के रेडीमेड गारमेंट उद्योग संकट में हैं. इस संकट के चलते इस साल भारत का रेडीमेड गारमेंट उद्योग का निर्यात कम होकर 20 बिलियन डॉलर का रह गया है, वहीं बांग्लादेश का 35 बिलियन डालर का है. एक करोड़ से ज्यादा लोगों को नौकरी देने वाला गारमेंट उद्योग मुश्किलों में है. दिक्कतों के चलते भारत का  रेडीमेड गारमेंट व्यवसाय बांग्लादेश, चीन और वियतनाम के मुकाबले पिछड़ रहा है. दिल्ली एनसीआर में रेडीमेट गारमेंट बनाने की तीन हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं, जिनसे 10 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं. लेकिन पहले कोविड की बंदिश और अब महंगे यार्न और कच्चे धागे ने  रेडीमेड कपड़े के व्यवसाय की कमर तोड़ दी है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी06:36 PM IST, 28 Aug 2021NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कोविड लॉकडाउन और अब कच्चे धागे और यार्न की बढ़ती कीमत के चलते भारत के रेडीमेड गारमेंट उद्योग संकट में हैं. इस संकट के चलते इस साल भारत का रेडीमेड गारमेंट उद्योग का निर्यात कम होकर 20 बिलियन डॉलर का रह गया है, वहीं बांग्लादेश का 35 बिलियन डालर का है. एक करोड़ से ज्यादा लोगों को नौकरी देने वाला गारमेंट उद्योग मुश्किलों में है. दिक्कतों के चलते भारत का  रेडीमेड गारमेंट व्यवसाय बांग्लादेश, चीन और वियतनाम के मुकाबले पिछड़ रहा है. दिल्ली एनसीआर में रेडीमेट गारमेंट बनाने की तीन हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं, जिनसे 10 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं. लेकिन पहले कोविड की बंदिश और अब महंगे यार्न और कच्चे धागे ने  रेडीमेड कपड़े के व्यवसाय की कमर तोड़ दी है.

आंकड़ों को अगर देखें तो पता चलता है कि भारत का रेडीमेड गारमेंट का निर्यात 2018-19 में करीब 16 बिलियन डॉलर का था. साल 2019-20 में करीब 15 बिलियन और 2020-21 में घटकर 12 बिलियन डॉलर का रह गया. जबकि इस दौरान बांग्लादेश का कुल निर्यात 30 बिलियन डालर के आसपास रहा. खुद नोएडा रेडीमेट गारमेंट एसोसिएशन के प्रधान ललित ठुकराल कहते हैं कि महंगे यार्न और कच्चे धागे के चलते रेडीमेड गारमेंट का काम बांग्लादेश में शिफ्ट हो रहा है.

ललित ठुकराल ने कहा कि बांग्लादेश और वियतनाम का यूरोपियन कंट्री से एफटीए है, हमारा नहीं है. कपास हमारा, यार्न हमारा, वो वहां भेज रहा हैं. वहां से कपड़ा बनकर यहां आ रहा है. हिन्दुस्तान के स्टोर में बांग्लादेश का कपड़ा बिक रहा है, क्योंकि वहां सस्ता हो रहा है.

एक तरफ भारत के रेडीमेड गारमेंट का निर्यात कम हो रहा है लेकिन भारत से यार्न और कच्चे धागे का निर्यात बढ़ रहा है. लेकिन भारत का 70 फीसदी कपास और यार्न चीन, बांग्लादेश और वियतनाम को निर्यात होता है. हाल फिलहाल के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि सबसे ज्यादा 37 फीसदी यार्न बांग्लादेश को निर्यात होता है.

TeXPROCIL के वाइस चेयरमेन सुनील पटवारी कहते हैं कि कॉटन यार्न के भाव सबसे ज्यादा 20 से 25 फीसदी बढ़ गए, डीजल-पेट्रोल और लॉजिस्टिक बढ़ा है. इन सब वजहों के कारण कास्ट ऑफ प्रोडक्शन बढ़ा है.

आत्मनिर्भर भारत के तहत इस साल कपड़ा उद्योग से 400 बिलियन डॉलर का टारगेट रखा गया है लेकिन भारत में अगर यार्न के दाम न घटे तो रेडीमेड गारमेंट की मुश्किलें बढ़ेंगी. भारत अगर  कच्चे माल के निर्यात से ज्यादा तैयार माल के निर्यात पर जोर दे तो इससे विदेशी मुद्रा भी ज्यादा आ सकती है और लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार भी मिल सकता है. एक आंकड़े के मुताबिक अगर भारत का निर्यात बढ़े तो इससे सात लाख ज्यादा लोगों को नौकरियां  मिल सकती हैं.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT