इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट में पहली लाइन में सीट लेना अब और महंगा हो गया है. इसकी अग्रिम बुकिंग के लिए ग्राहकों को अब 1500 रुपये से 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त चार्ज देना होगा. बता दें पहली लाइन की सीटों में सामने की तरफ पैर फैलाने के लिए ज्यादा जगह उपलब्ध होती है.
एयरलाइन की वेबसाइट पर अलग-अलग सेवाओं के लिए उल्लेखित चार्ज के मुताबिक अगर आप A321 एयरक्राफ्ट (232 सीट) में पहली लाइन में विंडो सीट लेते हैं, तो आपको 2,000 रुपये तक चार्ज देना होगा. जबकि मिडिल सीट के लिए 1,500 रुपये चार्ज है.
A320 एयरक्राफ्ट में 222 सीट और 180 सीट वाले प्लेन में भी यही चार्ज है. पहले विंडो सीट के लिए यही चार्ज 1,500 रुपये हुआ करता था, मतलब 500 रुपये का इजाफा किया गया है. ATR प्लेन में इस सीट सेलेक्शन के लिए आपको 500 रुपये चुकाने होंगे.
दूसरी सीटों के सेलेक्शन के लिए चार्ज में किसी तरह की वृद्धि के बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं है.
बता दें बीते हफ्ते ही एयरलाइन ने फ्यूल सरचार्ज हटाया था. तीन महीने बाद हटाए गए इस चार्ज से कुछ रूट्स पर किराये में 1,000 रुपये तक की कमी आई है. ये सरचार्ज कंपनी ने कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते अक्टूबर, 2023 में लगाया था.