ADVERTISEMENT

IndiGo एयरलाइन जल्‍द शुरू करेगी 'बिजनेस क्‍लास' सर्विस, 6 अगस्‍त से बुकिंग शुरू, कितना होगा किराया?

दिल्‍ली में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में इंडिगो एयरलाइन के CEO पीटर एल्बर्स ने ये जानकारी दी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:06 PM IST, 05 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लो-कॉस्‍ट कैरियर सर्विस देने वाली इंडिगो एयरलाइन (IndiGo) आने वाले कुछ महीनों में 'बिजनेस क्‍लास' सर्विस की शुरुआत करेगी. एयरलाइन 14 नवंबर से देश के 12 घरेलू रूट्स पर बिजनेस क्‍लास सीट सर्विस शुरू करेगी. इसके लिए बुकिंग मंगलवार, 6 अगस्‍त से शुरू हो जाएगी.

फ्लाइट सर्विस में 18 साल पूरे होने के अवसर पर दिल्‍ली में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में इंडिगो एयरलाइन के CEO पीटर एल्बर्स ने ये जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि पैसेंजर्स के लिए लॉयल्‍टी प्रोग्राम लॉन्‍च किया जाएगा.

एक फ्लाइट में 12 बिजनेस क्‍लास सीट

CEO एल्‍बर्स ने कहा, 'बिजनेस क्‍लास सर्विस, व्‍यस्‍ततम रूट्स के साथ-साथ कमर्शियल रूट्स पर भी एवलेबल होंगी. इनमें राजधानी दिल्‍ली से भी चुनिंदा उड़ानें शामिल हैं. शुरुआत दिल्‍ली-मुंबई रूट से होगी.'

  • एक अधिकारी के मुताबिक, A321 नियो विमानों में 3 पंक्ति (Rows) में 4 सीटों के हिसाब से कुल 12 सीटें होंगी.

  • इन विमानों में कुल 220 सीटें होंगी, जिनमें 12 बिजनेस होंगी और बाकी 208 इकॉनमी क्लास की सीटें होंगी.

  • बिजनेस क्‍लास के लिए शुरुआती एकतरफा किराया (One-Way Fare) 18,018 रुपये होगा.

मौजूदा समय में, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा बिजनेस क्लास सीट की सेवाएं देती हैं.

एक और बड़ी घोषणा

एयरलाइन मौजूदा वित्त वर्ष के अंत यानी 31 मार्च 2025 से पहले 7 और इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के लिए उड़ानें शुरू करेगी. एल्बर्स ने कहा, 'इंडिगो चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले 7 नए अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी.' वर्तमान में, इंडिगो 33 विदेशी शहरों सहित करीब 120 गंतव्यों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT