ADVERTISEMENT

चीन में नहीं 'भारत' में बनेंगे अमेरिका के लिए iPhone, CEO टिम कुक का बड़ा ऐलान

iPhone Updates: iPhone के लिए CEO टिम कुक ने बड़ा ऐलान किया है. कुक ने बताया है कि अमेरिका के लिए आईफोन भारत में ही बनेंगे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:42 PM IST, 02 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

iPhone Updates: चीन और अमेरिका की टैरिफ वॉर के बीच iPhone पर एक बड़ी खबर आई है. दरअसल जून तिमाही में अमेरिका के लिए भारत में ज्यादा आईफोन बनेंगे, वहीं चीन दूसरे देशों के लिए आईफोन बनाएगा. इसकी पूरी जानकारी CEO टिम कुक ने दी. कुक ने कहा कि जून तिमाही के लिए, हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhones का निर्माता देश होगा. वहीं वियतनाम में अमेरिका में बिकने वाले लगभग सभी iPad, Mac, Apple Watch और AirPods प्रोडक्ट्स बनेंगे. इसके अलावा चीन में अमेरिका को छोड़ दूसरे देशों के लिए आईफोन बनेंगे.

चीन में बढ़ा अमेरिकी एप्पल केयर पर टैक्स

CEO टिम कुक ने बताया कि एप्पल के लिए ज्यादातर टैरिफ एक्सपोजर 20% का है, जो अमेरिका में इंपोर्ट हो रहे प्रोडक्ट्स पर लगता है. ये प्रोडक्ट्स चीन में बनते हैं. इसके अलावा अप्रैल से कुछ कैटेगरी प्रोडक्ट्स पर इंपोर्ट पर अतिरिक्त 125% टैक्स लग रहा है, ऐसे में चीन से अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले ज्यादातर एप्पल प्रोडक्ट्स पर कुल टैरिफ रेट 145% हो गया है.

'भविष्य की नहीं कर रहा बात'

उन्होंने कहा कि 'iPhone, Mac, iPad, Apple Watch और Vision Pro के साथ Apple के ज्यादातर प्रोडक्ट्स अभी के समय ग्लोबल टैरिफ में नहीं है. जून तिमाही के लिए, जैसा कि मैंने शुरुआत में बताया, हम टैरिफ के असर का अनुमान लगाते हैं, ये मानते हुए कि मौजूदा ग्लोबल टैरिफ रेट्स तिमाही के लिए हमारी कॉस्ट को ना बदले, जोकि $900 मिलियन है. भविष्य में प्रोडक्शन कहां-कहां होगा, इसके बारे में नहीं बता रहा. लेकिन मैं आपको जून तिमाही के लिए बता रहा था कि किस देश में अमेरिका के लिए आईफोन का प्रोडक्शन होगा.'

Apple की बिक्री बढ़ी

आपको बताते चलें कि 29 मार्च, 2025 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही के लिए Apple का आय 5% बढ़कर $95.35 बिलियन हो गई है. जो पिछले साल 90.75 बिलियन डॉलर थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT