ADVERTISEMENT

बैंकिंग संकट का असर! अब Accenture करेगी 19,000 कर्मचारियों की छंटनी, रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान भी घटाया

कंपनी के अनुमान के मुताबिक सालाना रेवेन्यू में 8% से 10% के बीच ग्रोथ देखने को मिल सकती है, जो कि पिछले साल 8% से 11% के बीच थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:52 PM IST, 23 Mar 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इस वक्त पूरी दुनिया मंदी की मार झेल रही है. कहीं बैंक डूब जा रहे हैं तो कहीं कंपनिया बंद हो रही हैं. इसी बीच दुनिया की सबसे मूल्यवान IT सर्विसेज देने वाली कंपनी एक्सेंचर (Accenture) ने छंटनी का ऐलान किया है.

एक्सेंचर 19,000 लोगों की करेगी छंटनी

एक्सेंचर 19,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी. दरअसल, आज एक्सेंचर ने 31 अगस्त, 2023 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को कम कर दिया और आज ही इस बड़ी छंटनी का ऐलान भी किया है, और ये सबकुछ हुआ है अमेरिका और यूरोप में आए बैंकिंग संकट की वजह से, जिसकी वजह से क्लाइंट्स के खर्चों में कमी आई है.

रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान घटाया

कंपनी के अनुमान के मुताबिक सालाना रेवेन्यू में 8% से 10% के बीच ग्रोथ देखने को मिल सकती है, जो कि पिछले साल 8% से 11% के बीच थी.

हालांकि, इसकी दूसरी तिमाही में आय अनुमानों से कहीं ज्यादा रही है. एक्सचेंचर का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.1% बढ़कर 15.81 बिलियन डॉलर हो गया है. ब्लूमबर्ग की ओर से ट्रैक किए गए एनालिस्ट्स ने 15.56 बिलियन डॉलर का अनुमान जताया था.

  • ऑपरेटिंग मार्जिन पिछले साल के 13.7% के मुकाबले 12.3% रहा

  • प्रति शेयर आय पिछल साल के $2.54 डॉलर के मुकाबले $2.39 रही

  • ग्रॉस मार्जिन अनुमानित 30.4% के मुकाबले 30.6% दर्ज किया गया

रेवेन्यू ब्रेक-अप

  • टेक्नोलॉजी रेवेन्यू साल-दर-साल 9.66% गिरकर $2.88 बिलियन. (अनुमान: $3.2 बिलियन)

  • BFSI रेवेन्यू साल-दर-साल 4.6% बढ़कर $3 बिलियन. (अनुमान: $2.98 बिलियन)

  • प्रोडक्ट रेवेन्यू साल-दर-साल 9% बढ़कर $4.72 बिलियन. (अनुमान: $4.61 बिलियन)

  • रिसोर्स रेवेन्यू साल-दर-साल 11% बढ़कर $2.18 बिलियन. (अनुमान: $2 बिलियन)

आपको बता दें, मंदी की आशंका से परेशान IT सर्विस पर कॉर्पोरेट कंपनियां अपना खर्च कम करने में जुट गईं हैं. एक्सेंचर के मुताबिक, 19,000 छंटनी में से आधे से ज्यादा इसके नॉन-बिलेबल कॉर्पोरेट फंक्शन से जाएंगे. कंपनी का कहना है कि - 'हम वित्त वर्ष 2024 और उसके बाद भी अपनी लागत को कम करने के लिए कदम उठाते रहे हैं, हम अपने लोगों और बिजनेस में निवेश को भी करना जारी रखेंगे ताकि आगे भी ग्रोथ के मौकों का फायदा भी उठाते रहें.'

Indeed ने भी 2200 लोगों को बाहर किया

जॉब हायरिंग प्लेटफॉर्म इंडीड (Indeed) ने लगभग 2200 पदों में कटौती करने का फैसला लिया है, जो इसके कुल वर्कफोर्स का लगभग 15% है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT